Indore Crime News: इंदौर में लूट का प्रयास कर भागे आरोपी को पुलिस ने उसके ससुराल से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल पिस्टल भी बरामद कर ली है. दो दिन पूर्व पिस्टल की नोक पर व्यापारी पिता और पुत्र को लूटने का असफल प्रयास हुआ था. घटना के बाद फरार चल रहे आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी थी. एडिशनल डीसीपी राजेश रघुवंशी ने बताया कि घटना दो दिन पुरानी है. सियागंज में ड्राई फ्रूट व्यापारी पिता पुत्र को दुकान बंद करते समय पिस्टल के बल पर लूटने का प्रयास हुआ था. दोनों की सूझबूझ से लुटेरा वारदात को अंजाम देने में असफल रहा. घटना के बाद आरोपी लुटेरा मौके से फरार हों गया था.


सीसीटीवी फुटेज से हुई आरोपी की पहचान


व्यापारी की शिकायत के आधार पर सेंट्रल कोतवाली में लूट के प्रयास का मामला दर्ज हुआ. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि तफ्तीश के दौरान घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. फुटेज में घटना के बाद आरोपी सियागंज से चंपाबाग की तरफ भागते हुए दिखाई दिया था. जांच में आरोपी की पहचान इमरान मूल रूप से चंदन नगर निवासी की हुई. घटना के बाद आरोपी चंपाबाग स्थित अपने ससुराल चला गया था.


Shahdol Crime: 14 साल की स्टूडेंट से प्यार का नाटक कर टीचर ने कई बार किया रेप, प्रेग्नेंट होने पर उतारा मौत के घाट


नकली पिस्टल के बल पर लूट की कोशिश


पुलिस ने बताया कि ससुराल से घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली. रघुवंशी ने आगे बताया गया कि घटना में इस्तेमाल की गई पिस्टल लाइटर वाली नकली थी. आरोपी इमरान नकली पिस्टल के बल पर लूट को अंजाम देना चाहता था. पुलिस ने नकली पिस्टल समेत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.