(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Indore Crime News: ससुराल से 50 लाख का जेवर लेकर फरार हुई नई नवेली दुल्हन, पति ने पुलिस से की शिकायत
इंदौर में पत्नी लुटेरी दुल्हन निकली. यूरोप टूर से आने के बाद सारे पुश्तैनी जेवर लेकर भाग निकली. कारोबारी नीतेश की शिकायत के मुताबिक पत्नी 50 लाख का जेवर लेकर फरार हो गई है.
Indore Crime News: इंदौर के एक कारोबारी को उत्तर प्रदेश की दुल्हन लाना महंगा पड़ गया. सात फेरे लेने के बाद कारोबारी पत्नी को लेकर यूरोप टूर पर गया. वापस लौटने पर पत्नी सारे पुश्तैनी जेवर लेकर घर से भाग निकली. मामले का पता चलने के बाद कारोबारी पति ने पुलिस से शिकायत की है. घटना लसूड़िया थाना क्षेत्र की है. कारोबारी नीतेश की शिकायत के मुताबिक पत्नी 50 लाख का जेवर लेकर फरार हो गई है. नीतेश ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले ही तलाकशुदा महिला से विवाह हुआ था.
दुल्हन पति के घर से 50 लाख का जेवर लेकर फरार
कारोबारी खुद भी तलाकशुदा है. लव मैरिज के तीन माह बाद दंपत्ति विदेश टूर पर चले गए. यूरोप टूर से लौटकर आने के बाद पत्नी गायब हो गई. पत्नी पति का ना तो फोन उठा रही है और ना ही उसका कोई पता चल रहा है. जांच अधिकारी जीआर सोलंकी ने बताया कि फरियादी पति ने पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. पति का आरोप है कि पत्नी ने 50 लाख का चूना लगाया है. अब उसका कोई पता नहीं चल रहा है.
कारोबारी ने लुटेरी दुल्हन की दर्ज कराई शिकायत
गौरतलब है की इंदौर शहर में लुटेरी दुल्हन का पहला मामला नहीं है. पहले भी लुटेरी दुल्हन वारदात को अंजाम दे चुकी हैं. स्त्री और पुरुष के बीच शादी का बंधन पवित्र रिश्ता माना जाता है. ढोल, बारात, नाच- गाना, हल्दी और कई रस्मो रिवाज के बाद आम तौर पर सात फेरों का बंधन होता है. सात फेरों के बंधन में बंधकर पति पत्नी दांपत्य जीवन की शुरुआत करते हैं. एक दूसरे का जिंदगी भर साथ निभाने की कसमें खाते हैं. लेकिन जब पत्नी के मन में केवल लालच हो और पवित्र रिश्तों को तांक पर रख पति को लूट फरार हो जाए तो लुटेरी दुल्हन कहलाती है.
Jabalpur News: मेडिकल पीजी सीट छोड़ने पर 30 लाख चुकाने को लेकर छात्र पहुंचा हाईकोर्ट, जारी हुआ नोटिस