Indore News: राहुल को राजीव गांधी के पास पहुंचा देने की धमकी देने वाला जेल से रिहा, मिठाई की दुकान पर भेजा था धमकियों से भरा लेटर
MP News: पत्र में कांग्रेस नेता कमलनाथ के खिलाफ भी आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया था. लिखा गया था कि, राहुल गांधी की इंदौर यात्रा के समय कमलनाथ को भी गोली मार दी जाएगी.
![Indore News: राहुल को राजीव गांधी के पास पहुंचा देने की धमकी देने वाला जेल से रिहा, मिठाई की दुकान पर भेजा था धमकियों से भरा लेटर Indore Madhya Pradesh Bail to accused threatened Congress leader Rahul Gandhi during Bharat Jodo Yatra ANN Indore News: राहुल को राजीव गांधी के पास पहुंचा देने की धमकी देने वाला जेल से रिहा, मिठाई की दुकान पर भेजा था धमकियों से भरा लेटर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/30/a4fb1c6a71609bae5fb2a2a4fc18e4f71669786185000486_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) जारी है. यात्रा इंदौर से उज्जैन (Ujjain) पहुंच चुकी है. इस बीच राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले को जमानत मिलने के बाद उसे जेल से रिहा कर दिया गया है. दरअसल पिछले 18 नवंबर को जूनी इंदौर के एक मिठाई दुकान व्यापारी को मिले पत्र में राहुल गांधी को इंदौर (Indore) में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. धमकी देने के आरोपी दया उर्फ प्यारे उर्फ नरेंद्र सिंह उर्फ कल्याण सिंह को उज्जैन के नागदा इलाके से 24 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था. उसे 29 नवम्बर मंगलवार को न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी इंदौर प्रत्युष चतुर्वेदी के कोर्ट ने 10 हजार रुपये की जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया.
आरोपी की ओर से हाईकोर्ट के अधिवक्ता उज्जवल फणसे और पंकज विश्वकर्मा ने कोर्ट द्वारा 25 नवम्बर को जमानत करवाई गई थी, लेकिन उसका कोई भी रिश्तेदार और परिजन उसे छुड़वाने व जमानत के पैसे देने में असमर्थ रहा था. इसके बाद एडवोकेट फणसे ने कोर्ट को आरोपी को मुचलके पर छोड़ने के लिए मंगलवार 29 नवम्बर को आवेदन पत्र दिया. इसे न्यायहित में स्वीकार कर उसे जेल से रिहा कर दिया गया.
क्या लिखा था पत्र में
बता दें कि मिठाई दुकानदार को धमकी भरा पत्र मिला था. इसमें सबसे ऊपर 'वाहे गुरु' लिखा था. पत्र में नीचे लिखा था कि 1984 में पूरे देश में भयंकर दंगे हुए और सिखों का कत्लेआम किया गया लेकिन किसी पार्टी ने इस जुल्म के खिलाफ आवाज नहीं उठाई. पत्र में कांग्रेस नेता कमलनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया था और लिखा गया था कि नवंबर के आखिरी महीने में इंदौर में जगह-जगह भयानक बम विस्फोट होंगे. बम विस्फोटों से पूरा इंदौर दहल उठेगा. बहुत जल्द ही राहुल गांधी की इंदौर यात्रा के समय कमलनाथ को भी गोली मार दी जाएगी. राहुल गांधी को भी राजीव गांधी के पास भिजवा दिया जाएगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)