Indore News: मध्य प्रदेश  (Madhya Pradesh) के इन्दौर में बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने राह चलते अपनी कार रोककर एक ऐसा काम करके दिखाया है जिसके लिए इन्दौर शहर को पूरे भारत में जाना जाता है. इससे उन्होंने सड़क पर कचरा फेंकने वालों को स्वच्छता का संदेश दिया है. बुधवार शाम एमआर 10 ब्रिज से बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय अपने काफिले के साथ गुजर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने देखा कि इंदौर में बाहर से आने वाले एक व्यक्ति ने एमआर 10 ब्रिज पर गाड़ी में से पानी की खाली बोतल फेंक दिया. 


विजयवर्गीय ने क्या संदेश दिया
इसके बाद कैलाश विजयवर्गीय ने तुरंत अपनी गाड़ी को रुकवाया और फिर उस गाड़ी सवार के पास गए. उन्होंने गाड़ी सवार के द्वारा ही सड़क पर फेंकी बोतल उठवाई. उस व्यक्ति को बताया गया कि यह इन्दौर शहर है. यहां सफाई को प्रमुखता दी जाती है. यह शहर सफाई के लिए जाना जाता है. बीजेपी नेता यह संदेश देकर अपनी गाड़ी में सवार होकर रवाना हो गए. इसके बाद वह राहगीर भी बॉटल अपनी गाड़ी में रखकर वहां से रवाना हो गया.


Gorakhnath Mandir Attack: अखिलेश यादव बोले- मुर्तजा की मानसिक हालत का रखें ध्यान, बात को खींच देती है BJP


शहर में रहने वालों की भी जिम्मेदारी
बता दें कि ऐसी ही छोटी छोटी पहल से इंदौर साफ सफाई के मामले में पांच सालों से देश में नम्बर वन है. कैलाश विजयवर्गीय द्वारा किये गए छोटे से प्रयास से यह भी साबित होता है कि केवल शहर को साफ रखना सफाईकर्मियों की ही जिम्मेदारी नहीं है. यह सभी शहरवासियों की भी जिम्मेदारी बनती है कि वे अपने शहर को कचरामुक्त रखें और छठीं बार भी अपने शहर को नम्बर वन का दर्जा दिलाने में सहयोग करें.


Bareilly News: पेपर खराब होने की वजह से 12वीं के छात्र ने गोली मारकर आत्महत्या की, परिवार ने बताई ये बात