(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP News: इंदौर में हाथ ठेला लेकर निकले CM शिवराज सिंह चौहान, आंगनवाड़ियों के बच्चों के लिए इकट्ठा किया सामान
मध्य प्रदेश के Indore में सीएम Shivraj Singh Chouhan आंगनवाड़ियों के बच्चों के लिए जन-सहयोग से सामान इकट्ठा करने के लिए हाथ ठेला लेकर निकले और आमजन से सहयोग की अपील की.
CM Shivraj Singh Chouhan In Indore: गौरव दिवस के तहत मंगलवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan) इंदौर पहुंचे. वहां उन्होंने हाथ ठेला चलाते हुए इंदौर (Indore) के लोगों से आग्रह किया कि वे आंगनवाड़ी बच्चों कि जरूरत का कोई भी सामान जरूर भेंट करें. दरअसल इंदौर गौरव दिवस के अवसर पर इंदौर पहुंचे मुख्यमंत्री ने एडॉप्ट एन आंगनबाड़ी अभियान के तहत इन्दौर की विधानसभा चार स्थित लोधीपुरा में पहुंचकर सुपोषित और शिक्षित भविष्य को लेकर आंगनवाड़ी बच्चों के लिए कपड़े खिलौने जमा करने के लिए हाथ ठेला चलाया.
एक दिन आंगनवाड़ी के बच्चों को भोजन कराएं-सीएम
इस दौरान मंत्री तुलसीराम सिलावट सहित इंदौर जिले के सभी विधानसभा के विधायक मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने कहा कि इतना सामान लाना हाथ ठेले में संभव नहीं था. इसलिए उन्होंने जिला प्रशासन से यह सारा सामान इकट्ठा कर पहुंचाने की बात कही. वहीं सीएम ने कहा कि, हमारे गांव और शहर के बच्चों को अनाज, बर्तन, कपड़े, कॉपी किताब दिए गए. कई लोगों ने अलग-अलग तरह का सामान जैसे टीवी, कूलर भेंट किए गए हैं. आम जनता से निवेदन है कि, जन्मदिन और शादी की सालगिरह पर एक दिन आंगनवाड़ी के बच्चों को भोजन कराएं जिससे आपकी खुशियां दुगनी हों.
Singrauli News: खनन के विरोध में आंदोलन कर रहे आदिवासी, विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे
झोली फैलाकर मांग रहा हूं-सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा कि, मैं इंदौर वासियों का आभारी हूं कि यहां इंदौर गौरव दिवस के उपलक्ष्य में इस तरह के आयोजन से कहीं ना कहीं अन्य जिलों को भी सीख मिलती है. वे इस अभियान को जनांदोलन का रूप देना चाहते हैं ताकि आंगनवाड़ी के बच्चों को कुपोषण से मुक्ति मिले और उन्हें जरूरत का हर सामान मुहैया हो सके. अपनी झोली फैलाते हुए उन्होंने कहा कि इन्दौर में नहीं मांगूगा तो कहां मांगूगा में तो झोली फैलाकर मांग रहा हूं भैया लाओ मेरे बच्चों को दो, कोई भूखा न रहे. वहीं फिल्मी गाने की पंक्ति के साथ सीएम ने कहा कि, 'अपने लिए जिए तो क्या जिए तू जी ए दिल जमाने के लिए.'
कौन कौन मौजूद रहा
बता दें कि, इस अभियान के मौके पर विधायक मालिनी गौड़ पूरे समय साथ रहीं. इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, विधायक रमेश मेंदोला, विधायक महेन्द्र हार्डिया, विधायक आकाश विजयवर्गीय, पूर्व विधायक मनोज पटेल, बीजेपी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, कलेक्टर मनीष सिंह सहित बड़ी संख्या में आम नागरिक मौजूद रहे.