Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में नगर के प्रबुद्धजनों के बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की राजनीतिक यात्रा के उत्कर्ष 20 वर्ष पर आधारित पुस्तक मोदी@20 का अनावरण किया. पुस्तक में विभिन्न हस्तियों द्वारा लिखे गए लेखों का संकलन है. दरअसल रविवार देर शाम प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 20 वर्षों की उत्कर्ष राजनीतिक यात्रा की गाथा मोदी@20 का विमोचन करने इंदौर (Indore) आए थे. सबसे पहले उपस्थित सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम गान के साथ की गई.
दिखाई गई डॉक्यूमेंट्री भी
ब्रिटेन की महारानी के निधन के कारण घोषित राजकीय अवकाश के कारण किसी का स्वागत सत्कार नहीं किया गया. स्वच्छ भारत अभियान (Swachh Bharat Mission), उज्जवला योजना (Ujjwala Yojana) सहित अन्य योजनाओं पर तैयार डॉक्यूमेंट्री भी कार्यक्रम में दिखाई गई. पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने विमोचन के मौके पर कहा कि पीएम मोदी ने जो भी कहा उसे पूरे देश ने आत्मसात किया है. उनके कारण खेलने वालों से लेकर झाड़ू लगाने वालों तक में उत्साह है. एक वैज्ञानिक को जब लगता है कि मुझे सफलता नहीं मिली तो उसे भरोसा होता है कि मोदी जी का कंधा मेरे साथ है.
क्या कहा सीएम शिवराज ने
मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री द्वारा पुस्तक का विमोचन किया गया. विमोचन करने के बाद माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इंदौर को मेरा प्रणाम है. यह पुस्तक किसी व्यक्ति का महिमामंडन नहीं है, यह पुस्तक देश का महिमामंडन करती है. इस पुस्तक के लेखक कितने लब्ध प्रतिष्ठित हैं यह आप सभी जानते हैं.
सीएम ने कहा, स्वर कोकिला स्वर्गीय लता मंगेशकर जी ने इसकी प्रस्तावना लिखी है और वह लिखती हैं कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने संसद पर माथा टेका था तब देश एक अलग ही भाव से भर गया था और जब नरेंद्र मोदी जी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने पुणे में दीनानाथ मंगेशकर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन करने के आग्रह को सहर्ष स्वीकार किया था, तब से मैं उन्हें अपना भाई मानती हूं.
दुनिया मोदी के बिना नहीं चल सकती-सीएम
वहीं शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, मोदी देखने में कठोर लग सकते हैं लेकिन वे अंदर से उतने ही संवेदनशील हैं. मोदी असाधारण व्यक्तित्व हैं. मोदी जी अब दुनिया के लीडर हैं. अब दुनिया उनके बिना चल नहीं सकती. मोदी जी ने झाड़ू उठाई तो पूरा देश झाड़ू लेकर खड़ा हो गया. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़े अपनी यादों के किस्से भी सुनाए.
क्या है किताब का नाम
गौरतलब है कि, प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में चुनावी राजनीति में सीएम और पीएम के पद पर काम करते हुए अपने 20 साल पूरे किए हैं. किताब में उनकी इसी 20 साल की जीवनयात्रा के बारे में बताया गया है. इसकी प्रस्तावना स्वर कोकिला स्वर्गीय लता मंगेशकर ने लिखी है. किताब का नाम ‘मोदी@20 ड्रीम्स मीट डिलीवरी’ है. वहीं अलग-अलग क्षेत्र की हस्तियों ने इस किताब में अपने लेख लिखे है.