Indore News: देश में अभी 5 राज्यो में चुनाव का आखरी चरण चल रहा है. 10 मार्च को चुनाव परिणाम भी आ जाएंगे जिसके चलते मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इन्दौर शहर में कांग्रेस (Congress)पार्टी द्वारा केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर बढ़ती महंगाई का तंज कसते हुए पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टर के माध्यम से देशवासियों को 10 मार्च के बाद बढ़ने वाली महंगाई के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी गई हैं. इस होर्डिंग पर लिखा है पेट्रोल 125, डीजल 120 ,सोयाबीन तेल 200 रूपये होगा.
कांग्रेस प्रवक्ता ने क्या कहा
शहर कांग्रेस प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल के अनुसार 5 राज्यों के चुनाव के कारण नवंबर माह से केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है जबकि क्रूड ऑयल 118 $ प्रति बैरल पर पहुंच गया है. केंद्र सरकार की कथनी और करनी में बहुत अंतर है. चुनावों में हार के डर से कीमतों में वृद्धि नहीं की गई है. अब अंतिम चरण के वोट डाले जा रहे हैं. उसके बाद सीधे सीधे 10 मार्च को परिणाम आने से पहले ही या बाद में मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाएगी.
सरकार के कान पर जू नहीं रेंग रही-कांग्रेस प्रवक्ता
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, खाने का तेल आज 170 रूपये किलो है, सब्जियों के भाव आसमान छू रहे हैं, थाली से दाल सब्जी सब गायब हो गई है. केंद्र की मोदी सरकार केवल इवेंट मैनेजमेंट की सरकार है. हर व्यक्ति जो केंद्र सरकार से प्रश्न करे वो देशद्रोही होता है और उसे हिंदू विरोधी बताने का काम किया जाता है. आम आदमी कमरतोड़ महंगाई, बेरोजगारी से दुखी है. लोग आये दिन आत्महत्या जैसे कदम उठा रहे हैं. मगर अंधी गूंगी सरकार के कान पर जू तक नहीं रेंग रही है. होर्डिंग के माध्यम से इस बढ़ती हुई महंगाई को मोदी सरकार द्वारा 10 मार्च को और बेतहाशा बढ़ाने की देशवासियों को अग्रिम शुभकामना दी गई हैं.
लोग रुककर देख रहे
कांग्रेस पार्टी द्वारा इन्दौर के रीगल चौराहे, राजवाड़ा, सियागंज, छावनी में अन्य कई जगह पोस्टर लगाए जा रहे हैं. बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब शहर में इस तरह के पोस्टर लगाए गए हों. शहर भर में राजीनीतिक पार्टियों द्वारा अपने नेताओं को जन्मदिन और अन्य बधाई के सन्देश के पोस्टर लगाए जाते हैं लेकिन पहली बार महंगाई की अग्रिम शुभकामनाओं के पोस्टर लगाए गए हैं जिसे आम जनता भी रुक कर देख रही है.