Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा महू से चलकर इंदौर (Indore) पहुंची. यहां राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए इंदौर में सफाई की जमकर तारीफ की. कन्याकुमारी से चलकर 82वें दिन भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) देश के सबसे साफ शहर इंदौर पहुंची. यहां बड़ी संख्या में इंदौरवासी यात्रा में शामिल हुए. वहीं यात्रा चलकर जब इंदौर के ह्रदय स्थल राजवाड़ा पहुंची तो राहुल गांधी ने मां अहिल्या देवी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. वहां पहले से मौजूद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former Chief Minister Kamal Nath) ने जनता को संबोधित करते हुए अपनी 15 महीने की सरकार के काम गिनाए. उन्होंने प्रदेश की बीजेपी सरकार (BJP government) पर खरीद फरोख्त के आरोप लगाए.


राहुल गांधी ने सबसे पहले सभा में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें कांग्रेस पार्टी के बब्बर शेर और शेरनियां कहकर पुकारा. राहुल ने कहा कि करीब 80 दिन हो चुके हैं कन्याकुमारी से कश्मीर की यात्रा पर चल रहे हैं लेकिन इंदौर ने ही बताया कि सिर्फ कांग्रेस कार्यकर्ता या 100 यात्री नहीं बल्कि पूरे हिंदुस्तान की जनता साथ चल रही है. पूरे आठ घंटे इंदौर में कचरा नहीं दिखाई दिया. इसके लिए शहर की जनता और सफाई कर्मचारियों को दिल से धन्यवाद कहना चाहता हूं. सुना है आप 6 बार सफाई में पुरस्कार जीत चुके हैं. आप सबको इसके लिए बहुत बधाई. वहीं राहुल गांधी ने इंदौर की तारीफ करते हुए कहा कि इंदौर न्याय का सेंटर है, आपने इंदौर शहर में जो भाईचारा दिखाया है, कहीं नफरत नहीं दिखी, यह यात्रा आपके विचारधारा की यात्रा है.


केंद्र सरकार पर साधा निशाना
इसके बाद राहुल गांधी ने जीएसटी और नोटबंदी को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, मेरे और कांग्रेस पार्टी द्वारा लोकसभा में ये मुद्दे कई बार उठाए गए लेकिन जब भी लोकसभा में हमारे द्वारा जीएसटी, नोटबंदी, बेरोजगारी, महंगाई और किसानों के हित की बात कही जाती है तो हमारी आवाज को दबा दिया जाता है. हम बोलते रहते हैं और हमारा माइक ऑफ हो जाता है. हम कहते हैं कि बेरोजगारी की बात करो, किसानों मजदूरों की बात करो  तो वे लोग कहते हैं कि कपड़े कैसे पहने हैं. हम कहते हैं कि कर्जा माफ करो तो ये विराट कोहली की बात करने लग जाते हैं. इनका काम ही केवल मुद्दों से ध्यान भटकाना है. मीडिया पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि कंट्रोल इनके हाथ में नहीं देश के दो तीन लोग हैं जिनके हाथ में है.


जीएसटी-नोटबंदी पर क्या कहा
वहीं जीएसटी और नोटबंदी को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि देश का सबसे बड़ा नुकसान इन दो पालिसी ने किया है. जो चाइना नहीं कर सकता वह नोटबंदी और जीएसटी ने किया है. हिन्दुस्तान को चलाने में किसान और छोटे व्यापारी रोजगार देते हैं उनका गला घोंट दिया. जीएसटी और नोटबंदी का लक्ष्य छोटे व्यापारियों को खत्म करना था. अब हिंदुस्तान के युवाओं को रोजगार नहीं दिया जा सकेगा. यह देश को कमजोर करने की पालिसी है. यह बात आप किसी से भी पूछ सकते हो यह मैं नहीं कह रहा. राहुल ने कहा अबतक हम दो हजार किलोमीटर चल चुके हैं. पिछले 80 दिनों में किसानों, मजदूरों, युवाओं से दिल की बात सुनी है.  वहीं बढ़ती महंगाई पर राहुल गांधी ने कहा मैं सवाल पूछता हूं कि यूपीए के समय गैस सिलेंडर की कीमत क्या थी. आज उस सिलेंडर का रेट क्या है, पेट्रोल के रेट क्या हैं. आपकी जेब के पैसे से विधायकों को खरीदकर सरकार गिराई गई, यह भ्रष्टाचार नहीं है तो क्या है. 


Bharat Jodo Yatra in MP: क्या BJP के गढ़ में पैदल चलेंगे कांग्रेस नेता राहुल गांधी? जानिए-क्या है इस मांग के पीछे की वजह0