Madhya Pradesh News: कोरोना महामारी की दस्तक से मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में गुलाबी ठंड के समय में राजनीति में गर्माहट आ गई है. जनवरी माह में इंदौर में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन (Pravasi Bhartiya Sammelan 2023) को लेकर कांग्रेस ने प्रवासी भारतीयों द्वारा कोरोना फैलने की आशंका जताई है. दरअसल इंदौर शहर में जनवरी में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. प्रशासन इंदौर शहर को सजाने में लगा हुआ है. वहीं इसे लेकर राजनीति भी गरमाने लगी है. कांग्रेस (Congress) द्वारा एक प्रतिनिधि मंडल ने सीएमएचओ ऑफिस पहुंचकर प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आने वालों की जांच और शहर में बूस्टर डोज लगवाने के लिए सेंटर खोलने की मांग की है.
ज्ञापन सौंपकर की गई ये मांग
इंदौर शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने बताया कि, कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल द्वारा जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस सैत्या को एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें मांग की गई है कि कोविड महामारी ने चीन सहित कई देशों में भयानक रूप ले लिया है जिसका नया स्वरूप बी. एफ. 7 वैरिएंट के रूप में फैल रहा है. भारत में इस वैरिएंट के मरीज गुजरात और उड़ीसा में पाए गए हैं. जनवरी माह में प्रदेश सरकार प्रवासी भारतीय सम्मेलन कराने जा रही है. इस सम्मेलन में अमेरिका, कनाडा, दुबई सहित कई देशों के एनआरआई शामिल होंगे और पहले भी देखा गया है कि कोविड-19 भी भारत एवं प्रदेश सहित शहर में विदेशों से आए नागरिकों के कारण फैला जबकि अब कोविड भयानक रूप ले रहा है.
आगे कहा गया कि ऐसे में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में विभिन्न देशों से 4 से 5 हजार अतिथियों के आने की संभावना है. उनकी जांच एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराया जाना सुनिश्चित किया जाना चाहिए और पहले की तरह कोविड प्रोटोकॉल का पालन करवाया जाए. वहीं इस सम्मेलन में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री का भी आना सुनिश्चित है, इसके लिए भी व्यवस्था बहुत जरूरी है. साथ ही कांग्रेस नेताओं द्वारा शहर में बूस्टर डोज लगाए जाने के लिए सेंटर खोलने और ऑक्सीजन प्लांट जहां शुरू नहीं हुए वहां जल्द शुरू करने की मांग की गई है.