Indore: सुबह-सुबह सफाईकर्मी को बोरी से निकलता दिखा खून, खोला तो रह गया दंग
Indore Crime News: पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो एक सफेद प्लास्टिक के बोरे में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला. उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे. माथे के दाहिनी तरफ चोट के निशान थे.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) अब मुंबई की तर्ज क्राइम सिटी बनती नजर आ रही है. हालांकि, इंदौर में पुलिस (Indore Police) कमिश्नरी प्रणाली लागू है बावजूद इसके क्राइम रेट पर अंकुश लगता नहीं दिखाई दे रहा है. वहीं पिछले कुछ समय से तो इंदौर की क्राइम की दुनिया में एक नया ट्रेंड शुरू हो गया है. इस ट्रेंड में बदमाश अपने टारगेट को पहले खत्म कर देते हैं और फिर उसकी लाश को किसी बोरे में बांधकर सूने इलाकों में छोड़ देते हैं ताकि जांच के दौरान पुलिस को सुराग हाथ न लग सके.
हत्या कर फेंकी लाश
एक ऐसा ही मामला सोमवार को इंदौर में देखने को मिला. यहां एक शख्स की पहले तो हत्या कर दी गई और फिर सुनसान इलाके के खाली पड़े प्लॉट पर फेंक दिया गया. मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को सुबह जब सफाईकर्मी अपना काम करने मौके पर पहुंचे तो उन्हें बदबू आने लगी जिसके बाद बोरे को छूकर देखा तो उसमें से खून निकल रहा था. सफाईकर्मियों ने तत्काल नगर निगम कंट्रोल रूम को सूचना दी जहां से पुलिस कंट्रोल रूम जानकारी पहुंचाई गई. वहीं पुलिस कंट्रोल रूम ने स्थानीय पुलिस को जांच के निर्देश दिए जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तफ्तीश शुरू की तो प्लास्टिक के बोरे में बंधी हुई लाश मिली.
पुलिस को है ये आशंका
मामला इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र का है जहां स्कीम नंबर 155, आईडीए बिल्डिंग नंदबाग के नजदीक किसी कासलीवाल के खाली पड़े प्लॉट पर एक बोरे में बंद युवक का शव पड़ा मिला. सूचना मिलने पर मौके पर एरोड्रम पुलिस की टीम पहुंची और बोरे को खुलवाया तो उसमें तकरीबन 45 साल की उम्र के एक अज्ञात युवक का शव निकला. जो खून से लथपथ बंधा हुआ पड़ा था. पुलिस ने हत्या के इस मामले में तफ्तीश शुरू कर दी है. बता दें कि जहां ये लाश मिली है वहां नजदीक से बाणगंगा थाना क्षेत्र लगता है लिहाजा, पुलिस ये मानकर चल रही है कि हत्यारे ने हत्या को किसी अन्य क्षेत्र में अंजाम देकर लाश बोरे में भरकर नंदबाग के पास फेंक दिया है.
पुलिस ने क्या बताया
एरोड्रम थाना प्रभारी संजय शुक्ला ने बताया कि, आज सुबह करीब साढ़े 8 बजे कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली थी कि स्कीम नम्बर 155 में आईडीए मल्टी के सामने किसी कासलीवाल का खाली प्लॉट है जिस पर एक बोरे में अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है. मौके पर पहुंचकर देखने पर एक सफेद प्लास्टिक के बोरे में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला जिसकी उम्र करीब 45 साल है, उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे और गले में निशान और माथे के दाहिनी तरफ चोट है.
नहीं हो पाई है शिनाख्त
पुलिस के मुताबिक किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर लाश को बोरे में बंद करके फेंका गया है. एरोड्रम थाना प्रभारी ने बताया कि आस-पास लोगों को बुलाकर लाश की शिनाख्त के प्रयास किये गए हैं और अभी तक शिनाख्ती नहीं हो पाई है. पुलिस टीम पूरे मामले की पड़ताल में जुट गई है. वहीं मौके पर एफएसएल की टीम ने भी पहुंचकर तथ्य जुटा लिए हैं. फिलहाल, इंदौर की एरोड्रम पुलिस के लिये हत्या की गुत्थी सुलझाना दूसरा सवाल है क्योंकि पुलिस को पहले युवक की पहचान मिलने का इंतजार है.
Jabalpur News: घोटाले के आरोपी बिशप पीसी सिंह नागपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार, EOW टीम लेकर आई जबलपुर