Indore News: आमतौर पर सब्जियों में प्याज हमेशा आमजन और किसानों को रुलाता है लेकिन इसबार किसान लहसुन के दामों को लेकर परेशान नजर आ रहे हैं. पिछले वर्ष जिन किसानों द्वारा अच्छे दामों की आस में लहसुन का स्टॉक किया गया था वह अब आधे दामों में ही बिक रही है. इंदौर सब्जी मंडी में लहसुन की अच्छी आवक होने के कारण दामों में गिरावट आई है.
इस वजह से सस्ता हुआ
इंदौर के देवी अहिल्या बाई होलकर फल एवं सब्जी मंडी में आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में माल पहुंचता है. पिछले वर्ष की बुवाई में किसानों द्वारा आलू और लहसुन की अच्छी फसल की पैदावार हुई थी. माल का किसानों द्वारा स्टॉक भी कर लिया गया था. किसानों का मानना था कि आने वाले दिनों में उन्हें लहसुन के अच्छे दाम मिलेंगे लेकिन ठंड के कारण लहसुन के खराब होने की आशंका की वजह से अब मंडी में लहसुन की आवक बढ़ने लगी है. इसकी वजह से दामों में गिरावट आई है.
आलू के दामों में भी गिरावट
अच्छे भाव की मंशा को लेकर माल स्टॉक करने वाले किसानों को अब झटका लग रहा है. हालांकि पहले किसानों को लहसुन के अच्छे दाम मिल रहे थे. जब अच्छे दाम मिल रहे थे तब किसानों ने नहीं बेचा लेकिन अब आधे दामों पर माल बेचना पड़ रहा है. लहसुन के साथ-साथ किसानों द्वारा आलू का भी संग्रहण किया गया था. लहसुन के साथ-साथ आलू के दामों में भी कमी आई है. हालांकि आलू की नई फसल मंडियों में आनी शुरू हो गई है. व्यापारियों की मानें तो आलू के दामों में वर्तमान स्थिति में तेजी बनी हुई है. वहीं आने वाले दिनों में आलू के दामों में ज्यादा कमी आने की संभावना नहीं है जिसके कारण किसानों को परेशानी नहीं होगी.
ये भी पढ़ें:
Ujjain News: पक्षियों का नया बसेरा देखकर दंग रह जाएंगे आप, एक गुंबज में बने हैं साढ़े तीन सौ आशियाने