Indore: मोरबी से भी नहीं ले रहे सबक, रस्सी पकड़ नदी पार करने को मजबूर गांव वाले, किसान की डूबने से मौत
MP News: गांव सिलोटिया के रहने वाले लोग जान जोखिम में डालकर खेतों में रस्सी के जरिये नाला पार करके पहुंचते हैं. किसान पूरे 50 फीट लंबाई के नाले को पार करने को मजबूर हैं.
![Indore: मोरबी से भी नहीं ले रहे सबक, रस्सी पकड़ नदी पार करने को मजबूर गांव वाले, किसान की डूबने से मौत Indore Madhya Pradesh Farmer dies due to drowning while crossing bridge like Morbi Bridge Collapse ANN Indore: मोरबी से भी नहीं ले रहे सबक, रस्सी पकड़ नदी पार करने को मजबूर गांव वाले, किसान की डूबने से मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/02/05b3c6629747f532192490aee08d2c4c1667370562732486_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh News: गुजरात के मोरबी में झूला पुल (Morbi Bridge Collapse) गिरने से कई जानें जा चुकी हैं. इसी तरह मध्य प्रदेश में इंदौर (Indore) के सांवेर में भी अपनी मौत को दावत दे रहे ग्रामीण एक रस्सी पकड़कर और दूसरी रस्सी पर पैर रखकर नदी पार करने को मजबूर हैं. यहां सोमवार को एक किसान की रस्सी छूटने से मौत हो गई. इंदौर जिले के सांवेर विधानसभा में आने वाले ग्राम सिलोटिया में 50 फीट लंबे नाले को रस्सी के जरिए एक पुल बनाकर पार करते समय एक किसान नाले में डूब गया. डूबने की वजह से किसान की मौत हो गई.
ग्रामीणों में नाराजगी
मौत की सूचना के बाद ग्रामीणों और पुलिस ने मृतक के शव को नाले से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए एम वाय हॉस्पिटल भेजा. ग्रामीणों में इस घटना को लेकर नाराजगी बनी हुई है. लगभग 200 से ज्यादा ग्रामीण इस नाले को रस्सी के जरिए पार करके अपने खेतों पर जाते हैं. इसी के जरिए किसान वापस घर भी लौटते हैं. प्रेम नारायण नाम का एक किसान यहां हादसे का शिकार हो गया और उसकी मौत हो गई.
दरअसल इंदौर जिले के शिप्रा में आने वाले गांव सिलोटिया के रहने वाले लोग अपनी जान जोखिम में डालकर अपने खेतों में रस्सी के जरिये नाला पार करके पहुंचते हैं. किसान अपनी जान जोखिम में डालकर पूरे 50 फीट लंबाई के नाले को पार करने को मजबूर हैं. सरकार इस समस्या की तरफ ध्यान ही नहीं दे रही है.
विधायक-सांसद ने नहीं लिया संज्ञान
सिलोटिया ग्राम के सरपंच कमल पटेल का कहना है कि, सोमवार को इसी नाले को पार करते हुए प्रेम नारायण नामक किसान अपने खेत से घर लौट रहा था तभी नाले में असंतुलित होकर गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई. किसान की मौत के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है. वहीं सरपंच ने बताया कि सांवेर विधानसभा के विधायक और वर्तमान के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट से लेकर सांसद तक को नाले के ऊपर पुलिया बनाने के लिए आवेदन दे चुके हैं लेकिन अब तक किसी ने कोई संज्ञान नहीं लिया है. बता दें कि किसान की मौत हो जाने के बाद भी ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर इसी तरह रस्सी के झूला पुल के जरिए अपने खेतों में जाने को मजबूर हैं.
Jabalpur News: एक ही नंबर के दो ट्रक चलवा रहा था जालसाज ट्रांसपोर्टर, एक बेवकूफी की वजह से पकड़ा गया
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)