Indore News: इंदौर जिला कांग्रेस अध्यक्ष से कमलनाथ ने की मुलाकात, खरगोन हिंसा को लेकर BJP पर लगाया बड़ा आरोप
MP News: कमलनाथ ने खरगोन दंगो पर कहा कि दंगों की जो घटनाएं हुई हैं वे हमारे देश की संस्कृति के खिलाफ हैं. हमारी संस्कृति जोड़ने की है और बीजेपी समाज को बांटने का प्रयास कर रही है.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के इंदौर प्रवास पर आए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) रविवार देर शाम शहर कांग्रेस के अध्यक्ष विनय बाकलीवाल के निवास रतलाम कोठी पर पहुंचे और उनसे मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और परिवारजनों से मिले. उन्होंने उनके परिवारजनों के बीच बैठकर पारिवारिक माहौल में बातचीत भी की. इस अवसर पर शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल की माता ने कमलनाथ का स्वागत किया और उन्हें आशीर्वाद दिया. इसके बाद कमलनाथ एक शादी समारोह में भी शामिल होने पहुंचे.
खरगोन दंगों पर क्या कहा
इंदौर शहर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा करते हुए खरगोन दंगो पर कहा कि दंगों की जो घटनाएं हुई हैं वे हमारे देश की संस्कृति के बिलकुल खिलाफ हैं. हमारी संस्कृति जोड़ने की है और भारतीय जनता पार्टी समाज को बांटने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि, हमने खरगोन आईजी से बात की है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि खरगोन में पूरी शांति है और पूरी शांति बनी रहेगी.
अनुशासन की कमी देखी गई
बता दें कि कमलनाथ के प्रवास के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं में फिर एक बार फिर अनुशासन की कमी देखी गई. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की सुरक्षा में तैनात जवानों के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने झुमाझटकी और अभद्रता की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कॉलर पकड़कर जेड सुरक्षा में तैनात जवान के साथ मारपीट की कोशिश भी की. यह पहला मामला नहीं है जब अनुशासन की कमी देखी गई हो. कुछ दिन पूर्व कलेक्ट्रेट कार्यालय पर महंगाई के विरोध में प्रदर्शन के दौरान भी कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में ही मारपीट करते दिखाई दिए थे.