Indore News: सोशल मीडिया पर बनाया दोस्त फिर लूट ली अस्मत, फोटो वायरल करने की देने लगा धमकी, फिर..
MP News: पीड़िता ने बताया, उसकी प्रताड़ना से परेशान होकर मैंने आत्महत्या की कोशिश की लेकिन मेरे भाई ने बचा लिया. भाई ने उसे समझाया लेकिन वह नहीं माना. घर आकर उसने गलत काम किया.
![Indore News: सोशल मीडिया पर बनाया दोस्त फिर लूट ली अस्मत, फोटो वायरल करने की देने लगा धमकी, फिर.. Indore Madhya Pradesh girl friendship with social media threatened to photo viral police registered case ANN Indore News: सोशल मीडिया पर बनाया दोस्त फिर लूट ली अस्मत, फोटो वायरल करने की देने लगा धमकी, फिर..](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/07/d1399b47abfa97b9adcfc493429cf2991667786627974169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh News: सोशल मीडिया (Social Media) के इस आधुनिक दौर में जहां दोस्ती करना आसान हो गया है तो वहीं दोस्ती कर दगा देने की घटनाएं भी आम हो चली हैं. मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. यहां एक युवती को सोशल मीडिया पर मिले एक युवक से दोस्ती में धोखा मिल गया. युवक उसे फोटो वायरल (Photo Viral) करने की धमकी देकर लॉज में ले गया और उसकी अस्मत लूट ली. बाद में युवती के घर आकर भी उसने संबंध बनाए और मोबाइल की डीपी पर युवती की फोटो अपलोड कर दी. इससे परेशान होकर युवती ने एकबार खुदकुशी (Suicide) की कोशिश की थी.
दरअसल पूरा मामला इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र का है जहां एक युवती द्वारा पुलिस (Indore Police) में शिकायत दर्ज कराई गई है कि उसके साथ सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती कर गलत काम किया गया और किसी को बताने पर फोटो वायरल करने की धमकी दी गई.
पीड़िता ने क्या कहा शिकायत में
एमआईजी थाना प्रभारी अजय कुमार वर्मा के अनुसार एक युवती की शिकायत पर नेहरू नगर के रोहन यादव के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है. पीड़िता द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी कि उसकी रोहन यादव से फेसबुक पर पहचान हुई थी जिसके बाद दोनों की फेसबुक और इंस्टाग्राम पर चैटिंग शुरु हुई. पीड़िता ने अरोप लगाया है कि एक दिन रोहन उसके कॉलेज में आया और साथ में चलने के लिए कहने लगा. मैंने मना किया तो उसने फोटो एडिट कर अश्लील बनाकर और इंस्टाग्राम की चैटिंग सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दी. डर के कारण वह उसके साथ चली गई.
आत्महत्या करने कि कोशिश की
पीड़िता ने आगे बताया कि, वह उसे सरवटे स्थित एक लॉज में ले गया और जबरदस्ती करने की कोशिश की. मैंने विरोध कि तो उसने फिर से फोटो वायरल करने की धमकी दी और मेरे साथ गलत काम किया. इसके बाद वह धमकी देकर कई बार उसके साथ गलत काम करता था. उसकी प्रताड़ना से परेशान होकर मैंने आत्महत्या की कोशिश की लेकिन मेरे भाई ने बचा लिया था. भाई ने उसे समझाया लेकिन वह नहीं माना. एक दिन फिर वह घर पर आया जब कोई नहीं था तो उसने गलत काम किया और दोनों के फोटो खींच लिए थे. इन फोटो को उसने अपने मोबाइल की डीपी पर शेयर किया. मैंने उसे समझाया लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.
Indore News: डेढ़ साल पहले कबाड़ी ने की थी आत्महत्या, अब सुसाइड नोट से हुआ ये खुलासा, 4 पर केस दर्ज
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)