Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर (Indore) शहर में लगातार अपराधों की लिस्ट बढ़ती ही जा रही है. शहर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बावजूद अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. यही कारण है कि शहर में हो रही हत्याओं के चलते पुलिस (Indore Police) के सामने एक बड़ी चुनौती नजर आ रही है. दरअसल शहर में आपराधिक गतिविधियां रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. 


मिला आधा कटा हुआ धड़ 
शहर में लगातार हो रहे अपराधों को देखकर तो यही लगता है कि अब बदमाशों को पुलिस का कोई भी डर नहीं है और इसी के चलते अपराधी हत्या जैसे जघन्य अपराधों को अंजाम दे रहे हैं. इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में एक युवक का आधा कटा हुआ धड़ मिलने से सनसनी फैल गई. मौके पर पुलिस और एफएसएल की टीम ने जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है.


Fraud in Indore RTO: इंदौर आरटीओ में बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा, इस तरह से बन रहा था ड्राइविंग लाइसेंस, महिला डॉक्टर गिरफ्तार


एडीसीपी ने क्या बताया
एडिश्नल डीसीपी संपत उपाध्याय ने बताया कि खजराना थाना क्षेत्र के शाहिद पेट्रोल पंप के पास आज सुबह एक युवक के शरीर का आधा हिस्सा सड़क पर पड़ा मिला. युवक के शरीर के कमर के ऊपर का हिस्सा गायब था जिसके कारण उसके शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. मृतक की उम्र लगभग 30 वर्ष के आसपास बताई जा रही है. 


पुलिस को है ये आशंका
वहीं उसके पैर भी बंधे हुए थे. पुलिस को आशंका है कि युवक कि कहीं और हत्या कर उसके शरीर के आधे धड़ को यहां पर फेंका गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. गौरतलब है कि शहर में इस तरह से हत्या कर कमर के नीचे का हिस्सा फेंकने का मामला पहली बार आया है. पुलिस मृतक की शिनाख्त करने में जुटी हुई है.


Dhar News: कारम डैम के पानी से जिंदगी हुई तबाह, दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर गांव वाले, किया DM ऑफिस का घेराव