Madhya Pradesh News: देश भर में स्वछता का परचम फहराने वाला शहर अब एक नया कीर्तिमान रचने की तैयार में जुट गया है. मध्य प्रदेश में इंदौर (Indore) स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने टीबी जैसी घातक बीमारी से पूरे जिले को निजात दिलाने के लिए 2025 तक का लक्ष्य निर्धारित किया है. दरअसल टीबी फ्री इंदौर बनाने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों ने 2025 तक का लक्ष्य निर्धारित कर अपनी कमर कस ली है. कलेक्टर के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग (Indore Health Department) की टीमें इसके लिए गांव-गांव जाकर सर्वे रिपोर्ट तैयार कर ग्राउंड पर काम कर रही हैं.
स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 613 गावों का सर्वे पूरा कर लिया है. मरीजों के उचित उपचार के लिए प्लांनिंग भी तैयार कर ली गई है. सर्वे के दौरान जिले के लोगों को इस बीमारी से बचाव के बारे में जानकारी भी दी जा रही है.
सीएमएचओ ने क्या बताया
स्वास्थ्य विभाग में सीएमएचओ डॉक्टर सैत्या ने बताया कि, स्वास्थ्य विभाग ने 2025 तक पूरे इंदौर जिले को टीबी फ्री बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसके लिए ग्राउंड लेवल पर काम कर बेहतर इलाज की प्लानिंग कर ली गई है. टीबी जैसी बीमारी से जिले के लोगों को निजात दिलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के साथ कई NGO मिलकर काम कर रहे हैं.
बता दें कि स्वछता में नम्बर वन के साथ स्मार्ट सिटी की दौड़ में नम्बर वन के पद पर काबिज इंदौर शहर अब स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी अपना परचम लहराने के लिए पूरी तरह तैयार होकर प्लानिंग के साथ ग्राउंड लेवल पर काम कर रहा है. 2025 तक के निर्धारित लक्ष्य में पूरे जिले को टीबी फ्री करके स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी एक नया कीर्तिमान रचकर अपने नाम का परचम लहराने की तैयारी है.