Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के इंदौर में राजवाड़ा पर हैदराबाद में हिंदू विधायक की गिरफ्तारी से नाराज होकर हिंदू महासभा (Hindu Mahasabha) के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने तेलंगाना (Telangana) के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (CM K Chandrashekhar) का पुतला दहन किया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर किसी के द्वारा हिंदूओं के साथ कुछ गलत किया जाएगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा. दरअसल मध्य प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों में तेलंगाना में विधायक राजा सिंह ठाकुर (Raja Singh Thakur) की गिरफ्तारी को लेकर लगातार तेलंगाना सरकार को विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ रहा है. 


इसी कड़ी में इंदौर में हिंदू महासभा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा सोमवार को इंदौर के हृदय स्थल राजवाड़ा पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव का पुतला दहन कर उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया.


हिंदू महासभा प्रवक्ता ने दी चेतावनी
वहीं प्रदर्शन कर अपना विरोध जता रहे हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जितेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि, जिस तरह हैदराबाद में हिंदू विधायक राजा सिंह ठाकुर को तेलंगाना सरकार द्वारा मुस्लिमों के दबाव में आकर गिरफ्तार किया गया है और जो लोग वहां पर विधायक के खिलाफ सर तन से जुदा के नारे लगा रहे हैं उनको चेतावनी देता हूं के यह हिंदुओ की गर्दन है इसपर सोच समझकर हाथ डालना. 


AAP विधायक का आरोप- नोटबंदी के दौरान उपराज्यपाल ने किया 1400 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार


हमें छेड़ोगे तो बचोगे नहीं-जितेंद्र ठाकुर
हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने आगे कहा कि, देशभर में दो पांच लोगों की गर्दन काटने से यह मत समझना कि तुम लोग ज्यादा बहादुर हो गए हो. अगर हिंदू समाज बिगड़ गया तो तुम्हें गुजरात और मुजफ्फरनगर की तरह सबक सिखाएगा. हिंदू समाज शांतिपूर्ण समाज है और शांति से रहने दो, अगर हमें छेड़ोगे तो बचोगे नहीं.


गौरतलब है की जिस तरह से हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता द्वारा चेतावनी दी जा रही है, वैसे ही देशभर में राजनेताओं द्वारा लगातार इसी तरीके की बयानबाजी करके चर्चाओं में रहने का चलन सा बन सा गया है. 


स्कूल से भागीं चार लड़कियां ने अमृतसर से पकड़ी गयीं, वजह जानकर उड़े दिल्ली पुलिस के होश