Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में बालीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू (Bollywood actress Taapsee Pannu) पर विधायक पुत्र एवं हिंद रक्षक संगठन के संयोजक द्वारा एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर एक आवेदन दिया गया है. तापसी पन्नू द्वारा एक आपत्तिजनक फोटो अपने इंस्टाग्राम सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया गया था. दरअसल साउथ की सुपर स्टार व बालीवुड फिल्म अभिनेत्री तापसी पन्नू की मुश्किलें बढ़ती दिखाई देती नजर आ रही हैं. कारण है तापसी द्वारा अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर किया गया एक पोस्ट, जिसमें वह लाल रंग के कपड़े पहने दिखाई दे रही हैं. इसमें वह अपने गले में हार भी पहनी हुईं हैं, जिसमें माता लक्ष्मी की आकृति बनी हुई है और कैप्शन लिखा हुआ है कि "यह लाल रंग कब मुझे छोड़ेगा" 


तापसी पन्नू के द्वारा इस पोस्ट को लेकर इंदौर के छतरीपुरा थाने में इंदौर की पूर्व महापौर व विधायक मालिनी गौड़ के बेटे एवं हिंद रक्षक संगठन के संयोजक एकलव्य गौड़ द्वारा एक आवेदन दिया गया है. इसमें फिल्म अभिनेत्री तापसी पन्नू के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करने की मांग की गई है. हिंद रक्षक संगठन के संयोजक एकलव्य गौड़ ने अपने आवेदन में लिखा है कि पिछले दिनों इंस्टाग्राम के माध्यम से फिल्म अभिनेत्री तापसी पन्नू ने एक फोटो और वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह माता लक्ष्मी का लॉकेट गले में पहनी हुई हैं. वहीं जिस तरह से उन्होंने कपड़े पहने हैं वह पूरी तरीके से अशोभनीय है. इससे सनातन संस्कृति के साथ ही कई लोगों की भावनाएं आहत हो रही हैं. अतः जिस तरह से उन्होंने माता लक्ष्मी का अपमान किया है, उसके चलते उनपर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज होना चाहिए.


पुलिस ने इसपर क्या कहा
वहीं छतरीपुरा थाना प्रभारी कपिल शर्मा के अनुसार एक शिकायती आवेदन एकलव्य गौड़ द्वारा दिया गया है. इसमें शिकायत की गई है कि 12 मार्च को मुंबई में हुए लैक्मे फैशन वीक के दौरान फिल्म अभिनेत्री तापसी पन्नू द्वारा जो माता लक्ष्मी की आकृति वाला नेकलेस गले में डालकर अशोभनीय ड्रेस पहनकर रेम्प वाक किया और उसका फोटो-वीडियो अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया था, उससे उनकी व सनातन संस्कृति की भावनाएं आहत हो रही हैं. माता रानी का अपमान किया गया है. शिकायतकर्ता का आवेदन लिया गया है. शिकायत के आधार पर जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी.


Chambal News: चंबल की बदलेगी पहचान, बीहड़ नहीं इस खास मिठाई से इलाके को पहचानेंगे लोग, दुबई में होगी ब्रांडिंग