Khelo India Youth Games 2022: इंदौर में खेलों के महाकुंभ का आगाज आज से, रंगारंग कार्यक्रम में होगी शुरुआत
Indore News: इंदौर के कलेक्टर ने कहा, राष्ट्रीय स्तर की यह प्रतियोगिताएं पहली बार इंदौर में आयोजित की जा रही हैं. खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत 4 मैदानों पर 6 खेलों की प्रतियोगिताएं होंगी.
Madhya Pradesh News: खेलों का महा-कुंभ खेलो इंडिया यूथ गेम्स (Khelo India Youth Games 2022) के महत्वपूर्ण आयोजन की आज से मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में शुरुआत होगी. पहले दिन टेबल टेनिस की प्रतियोगिताएं दोपहर 3 बजे से शुरू होंगी. खेलो इंडिया कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ शाम साढ़े 5 बजे अभय प्रशाल में होगा. इंदौर में खेलो इंडिया गेम्स की शुरुआत होने जा रही है. यहां चार मैदानों पर 6 खेलों की प्रतियोगिताएं होनी हैं, जिनमे टेबल टेनिस, बास्केट बॉल, फुटबाल, कबड्डी, लॉन टेनिस और वेट वेटलिफ्टिंग की प्रतियोगिताएं शामिल हैं.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के (CM Shivraj Singh Chouhan) कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा है कि, खेल आज को श्रेष्ठ बनाता है और बेहतर भविष्य का निर्माण करता है. खेल से शरीर के साथ मन भी स्वस्थ होता है और जीवन के प्रति उत्साह बढ़ता है. मुख्यमंत्री ने शुभारंभ कार्यक्रम के लिए पधारे कलाकारों, गायकों के साथ पौधारोपण किया.
खेल आज को श्रेष्ठ बनाता है और बेहतर भविष्य का निर्माण करता है। खेल से शरीर के साथ मन भी स्वस्थ होता है और जीवन के प्रति उत्साह बढ़ता है... #Thoughtoftheday #MondayThoughts #MondayMotivation #KheloIndiaInMP #KheloIndia #KheloIndiaYouthGames2022 pic.twitter.com/ACCjvV8mK4
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) January 30, 2023
कब और कहां खेले जाएंगे कौन से खेल
बताया गया कि इंदौर में 30 जनवरी से 03 फरवरी तक टेबल टेनिस की प्रतियोगिता अभय प्रशाल में होंगी. अभय प्रशाल में टेबल टेनिस का पहला मैच 30 जनवरी को दोपहर 3 बजे से प्रारंभ होगा. इसी तरह 31 जनवरी से 04 फरवरी तक बॉस्केटबाल कॉम्पलेक्स में बॉस्केटबाल, 01 फरवरी से 10 फरवरी तक एमरॉल्ड हाईट्स इंटरनेशनल स्कूल में फुटबॉल (पुरूष), 05 फरवरी से 09 फरवरी तक अभय प्रशाल में कबड्डी, 06 फरवरी से 10 फरवरी तक इंदौर टेनिस क्लब में लॉन टेनिस और 06 फरवरी से 09 फरवरी तक बॉस्केटबाल कॉम्पलेक्स में वेटलिफ्टिंग की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी.
इंदौर के कलेक्टर ने तैयारी पर क्या कहा
वहीं इंदौर के कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी का कहना है कि देश के कोने-कोने से आए खिलाड़ियों का देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में स्वागत है. इंदौर की परंपरा के अनुसार हम आयोजन के लिए तैयार हैं. सभी आधारभूत संसाधन और सुविधाएं सुनिश्चित कर ली गई हैं. राष्ट्रीय स्तर की यह प्रतियोगिताएं पहली बार इंदौर में आयोजित की जा रही है. खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत 4 मैदानों पर 6 खेलों की प्रतियोगिताएं होंगी. इंदौर खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी के लिये पूरी तरह तैयार है.
MP News: शाजापुर में दर्दनाक सड़क हादसा, एक पुलिसकर्मी की मौत, थाना प्रभारी सहित तीन घायल