Indore News: इन्दौर के खुड़ैल थाना क्षेत्र में फिल्म देखने से मना करने पर बेटे ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की तो मां ने भी जहर खा लिया. दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. खुड़ैल क्षेत्र के ग्राम मुंडला दोस्तदार के निवासी 20 वर्षीय विकास पुत्र गंगाराम और उसकी मां सीमा को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया. अस्पताल लेकर पंहुचे परिजन के अनुसार विकास अपनी मां से गुरुवार को फिल्म देखने इन्दौर जाने की जिद कर रहा था. लेकिन विकास की मां सीमा ने फिल्म देखने इंदौर भेजने से मना कर दिया.
फिल्म देखने को लेकर कहासुनी
इस बात को लेकर मां बेटे में कहासुनी हो गई और विकास मां की द्वारा फिल्म न देखने की बात से गुस्सा होकर घर से चला गया. कुछ देर बाद पता चला विकास ने गुस्से में जहर खा लिया है, जिसे अस्पताल ले जाया गया है. इसकी जानकारी मिलते ही मां सीमा ने भी बेटे के इस कदम को देखते हुए जहरीला पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की. दोनों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है.
पुलिस कमिश्नर ने क्या कहा
खुड़ैल थाना प्रभारी महेंद्र सिंह भदौरिया के अनुसार मां बेटे दोनों का अस्पताल में इलाज जारी है और अभी के हालात को देखते हुए बयान दर्ज नहीं किए गए हैं. इन्दौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायणा चारी मिश्र ने बताया इस तरह का कदम उठाना बिल्कुल उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों को लेकर हमने संजीवनी हेल्पलाइन का गठन किया है. किसी परिवार में ऐसा किसी भी तरह का मामला हो तो तुरंत संजीवनी हेल्प लाईन नम्बर पर सम्पर्क करें ताकि पुलिस और काउंसलर द्वारा उसका समाधान किया जा सके. ऐसे कई मामलों में संजीवनी हेल्पलाइन द्वारा समय समय पर लोगों की जान भी बचाई गई है.
ये भी पढ़ें:
UP News: अखिलेश यादव के करीबियों के घर पर आयकर विभाग की छापेमारी, अब पार्टी ने दिया ये बड़ा बयान