Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में जहां बारिश आफत बन रही है तो वहीं आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) में भी देर शाम से लगातार रिमझिम बारिश हो रही है. कृषि महाविद्यालय के मौसम केंद्र के विशेषज्ञ ने अधिक बारिश (Heavy Rain) होने का अनुमान जताया है. दरअसल मध्य प्रदेश के कई शहरों में बारिश जहां आफत बन रही है तो वहीं कई स्थानों पर रिमझिम बारिश का दौर लगातार जारी है. इंदौर सहित मालवांचल की बात की जाए तो यहां अबतक करीब 36 इंच पानी बरस चुका है. मौसम विभाग (Meteorological Department) की तरफ से आगे भी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.
मौसम विशेषज्ञ ने क्या बताया
इंदौर कृषि महाविद्यालय के मौसम विशेषज्ञ रंजीत वानखेड़े के अनुसार, इन दिनों दक्षिण-पश्चिम मानसून सक्रिय है. इसकी वजह से हमारे क्षेत्र में चक्रवात बना हुआ है जिसके कारण ट्रिपला इन राजस्थान से सागर होते हुए छत्तीसगढ़, उड़ीसा से पश्चिम बंगाल की ओर जुड़ी हुई है. इससे अच्छी बारिश के आसार हैं. वानखेड़े के मुताबिक आगे भी इंदौर सहित मालवांचल में और अधिक बारिश होने की संभावना बनी हुई है. रविवार को इंदौर शहर में 10 एमएम बारिश दर्ज की गई. वहीं सोमवार की बात की जाए तो आज भी सुबह से काली घटाओं के साथ रिमझिम बारिश लगातार जारी है और आगे भी लगातार बारिश होने की संभावना है.
MP Weather News: मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में जारी किया रेड अलर्ट, इन जिलों में दी गई चेतावनी
बारिश में होता है जलजमाव
गौरतलब है कि पिछले दिनों इंदौर शहर में हुई झमाझम बारिश से शहर तरबतर होता दिखाई दिया था. भारी बारिश की वजह से नदी नालों सहित शहर की निचली बस्तियों में पानी भर गया था. इस दौरान निगम द्वारा बारिश में जलजमाव की स्थिति से निपटने के दावों की पोल खुलती हुई दिखाई दी थी. वहीं अब देखना यह होगा कि मौसम विभाग द्वारा अधिक बारिश की चेतावनी देने के बाद इंदौर निगम बारिश में होते जलजमाव से कैसे पार पाता है.