Madhya Pradesh News: यूपी बिहार की तर्ज पर अब इंदौर (Indore) में भी थाना प्रभारी को फोन पर धमकाने का मामला सामने आया है. यहां एक शख्स जल संसाधन मंत्री का बेटा बनकर थाना प्रभारी को पकड़े गए अपराधी को छुड़वाने के लिए फोन लगाकर धमकी दे रहा था. दरअसल यह घटना इंदौर के विजय नगर थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर के साथ हुई है. रविवार देर शाम उनके पास एक फोन आया जिसमें कहा गया कि मैं मंत्री का बेटा बोल रहा हूं, जिसे पकड़ा है उसे छोड़ दो. थाना प्रभारी की चतुराई से फर्जी मंत्री पुत्र अब सलाखों के पीछे है.


कैसे पकड़ा गया
वहीं थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर ने बताया कि, फोन पर खुद को मध्य प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट का बेटा बताते हुए वह कह रहा था कि मैं चिंटू बोल रहा हूं और मेरी 100 डायल वाले से बात करवाओ. वह जिस अपराधी को पकड़कर ला रहे हैं उसे छुड़वाओ. उन्होंने बताया कि, उसके बात करने के अंदाज से शंका जाहिर हुई. इसके बाद जब नंबर ट्रेस किया गया तो गोविंद पोरवाल नाम के व्यक्ति का नंबर पाया गया. वह खुड़ेल क्षेत्र का रहना वाला है.


Ratlam News: रतलाम में मां की शह पर बेटा करता रहा विवाहिता का रेप, ऐसे हुआ खुलासा, अब पुलिस ने लिया ये एक्शन


लगा माफी मांगने
थाना प्रभारी ने बताया कि, उसे पकड़ा गया तो वह नशे की हालत में था. जब उससे पूछताछ की गई तो पहले तो वह फोन लगाने की बात से इंकार करता रहा लेकिन बाद में सख्ती से पूछताछ की गई तो हाथ पैर जोड़ने लगा और माफी मांगते हुए उसने बताया कि उसके दोस्त को छुड़वाने के लिए उसने मंत्री का फर्जी बेटा बनकर फोन पर धमकी दी थी.


धमकाता था फोन करके
फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मंत्री का फर्जी बेटा बंनकर कॉल करने के मामले में पुलिस पूछताछ कर रही है ताकि पता लगाया जा सके कि उसने मंत्री पुत्र बनकर लोगो को धमकाते हुए किसी और घटना को तो अंजाम नहीं दिया है. बताया जा रहा है कि पकड़ा गया आरोपी गोविंद छोटी मोटी मजदूरी का काम करता है और शराब के नशे में खुद को मंत्री का बेटा बताकर अधिकारियों को फोन कर धमकाता आया है.


Sehore News: सीहोर में अचानक बढ़ा प्रभारी मंत्री प्रभुराम चौधरी का दौरा, 15 दिनों में दो बार पहुंचे सीएम के गढ़