MP News: लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा को लेकर मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा बोले- 'लोग स्टाइल बदल रहे हैं...'
मंत्री ने कहा, रोज नई टेक्नोलॉजी बदल रही है, विषय बदल रहे हैं, कपड़ो के कलर बदल रहे हैं, डिजाइन बदल रही है, बालों की स्टाइल बदल रही है तो लोग उसमें भी स्टाइल बदल रहे हैं तो क्या दिक्कत है?
महारास्ट्र में लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा और अजान को लेकर राजनीति गरमाई हुई दिखाई दे रही है. वहीं मध्य प्रदेश में भी सूक्ष्म व लघु उद्योग मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा (Om Prakash Sakhlecha) ने आस्था को फैशन से जोड़ते हुए एक अजीब बयान दिया है. इंदौर में शनिवार को चंद्रभागा क्षेत्र के खेड़ापति हनुमान मंदिर में कुछ हिन्दू समाज के लोगों द्वारा लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया जिसे लेकर अब तरह-तरह के बयान सामने आ रहे हैं.
मंत्री ने क्या कहा
सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा से जब एक पत्रकार द्वारा लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा किये जाने पर सवाल किया गया तो उन्होंने अजीब बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, रोज नई टेक्नोलॉजी बदल रही है, विषय बदल रहे हैं, कपड़ो के कलर बदल रहे हैं, डिजाइन बदल रही है, बालों की स्टाइल बदल रही है तो अगर लोग उसमें भी स्टाइल बदल रहे हैं तो क्या दिक्कत है? उन्होंने कहा कि, लोगों को अपने धर्म और प्रार्थना के तरीके की पूरी आजादी है.
Singrauli: सिंगरौली में तेज रफ्तार का कहर-50 फीट गहरे कुएं में जा गिरा बाइक सवार, मौत
दूसरे मंत्री ने क्या कहा
वहीं दूसरी तरफ जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट का कहना है कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मध्य प्रदेश शांति का टापू है. उन्होंने कहा कि, हमारी सरकार की जिम्मेदारी है कि शांति का वातावरण बनाकर रखा जाए. अगर कोई भी माहौल खराब करेगा तो उसपर उचित कार्रवाई की जाएगी. हनुमान चालीसा और अजान के लाउडस्पीकर पर रोक लगाने पर मंत्री सिलावट ने कहा कि इसपर सरकार विचार कर रही है, चर्चा चल रही है और जल्द ही निष्कर्ष सामने आएगा.
गौरतलब है कि अजान और हनुमान चालीसा को लेकर राजनीति गर्माती नजर आ रही है. ऐसे के मंत्री का इस तरह का बयान बहुत चर्चा में है.