मध्य प्रदेश में इंदौर के सांवेर में मां नर्मदा का जल सांवेर पहुंचा. इस अवसर पर मां चामुंडा माता मंदिर से बड़ी संख्या में महिलाओं ने नगर के प्रमुख मार्गों में कलश यात्रा निकाली गई. जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट (Madhya Pradesh Minister Tulsiram Silavat) ने यात्रा के पूर्व कलश पूजन किया. मंत्री सिलावट ने सांसद शंकर लालवानी और अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ सांवेर विधानसभा क्षेत्र को करोड़ों रुपये की लागत के कई विकास कार्यों की सौगात दी. 


सिंधिया को सीएम कहा
मंत्री ने सांवेर में लगभग 26 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से हो रहे विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. इसके बाद मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए मंत्री ने अपने नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को प्रदेश का मुख्यमंत्री कहकर संबोधित किया. कांग्रेस से मंत्री पद छोड़कर बीजेपी में आए और फिर मंत्री बने तुलसीराम सिलावट सांवेर में एक मीडियाकर्मी के सवालों का जवाब दे रहे थे. 


Madhya Pradesh News: एक्शन में सीएम शिवराज सिंह चौहान, भ्रष्ट कर्मचारियों और अफसरों पर तीखी नजर


सीएम सिंधिया को धन्यवाद-मंत्री
उन्होंने कहा कि आज पवित्र आस्था से लबालब नर्मदा मैया ने सांवेर में दस्तक दी है. उनके आगमन, प्रेम, आशीष के लिए सांवेर की जनता मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री "ज्योतिरादित्य सिंधिया" जी को बहुत बहुत धन्यवाद देती है. मां नर्मदा मैया के चरणों में नमन करता हूं. मां से प्रार्थना करता हूं कि सांवेर की जनता को विकास और प्रगति के लिए आशीर्वाद मिलता रहे.


सीएम का नाम भूले
बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम न लेते हुए मंत्री तुलसी सिलावट ने अपने नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम लिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि उन्हें यह जरा भी याद नहीं है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री कौन हैं.




पहले भी फिसली है जुबान
गौरतलब है कि जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट की जुबान इससे पहले भी फिसल चुकी है, जब उन्होंने देश के प्रधानमंत्री, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को समाज के लिए कलंक बता दिया था. जिसका उन्होंने बाद में खंडन भी किया था.


कांग्रेस ने कसा तंज
बहरहाल मंत्री जी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसे लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या मंत्री जी की जुबान फिसल गई या कुछ और. फिलहाल कांग्रेसी इसपर तंज कसते हुए कह रहे हैं कि जुबान पर सच्चाई आज ही जाती है.


MP News: उज्जैन में क्रिकेट सट्टा लगाने वाला रंगेहाथ गिरफ्तार, 16 लाख नकद सहित करोड़ो का हिसाब मिला, यहां से जुड़े हैं तार