मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) शहर में पुलिस कमिश्नरी लागू होने के बाद भी बदमाश बेखौफ होकर शहर में बंदूक लेकर घूम रहे है. जहां इंदौर पुलिस ऑपरेशन प्रहार चलाकर एक तरफ लगातार गुंडों पर कार्रवाई कि बात कर रही है तो वहीं दिनदहाड़े कार में पिस्टल लेकर अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं और दनादन गोलियां चला रहे हैं. दरअसल इंदौर शहर के अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. बदमाशों के मन में पुलिस का खौफ नजर नहीं आ रहा है. यहां छोटी ग्वाल टोली क्षेत्र में दिनदहाड़े गोलियां चलाई गईं हैं. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है. 


सीसीटीवी में कैद हुई घटना
बदमाशों ने इंदौर के छोटी ग्वाल टोली थाना क्षेत्र की बांदा कालोनी में पार्किंग को लेकर हुई छोटी सी बात पर पहले तो विवाद किया उसके बाद बात मारपीट तक पहुंच गई. इस दौरान दो बदमाश ने पिस्टल निकाल कर एक के बाद एक करके 3 गोलियां चला दी. दिनदहाड़े गोलीकांड करने के बाद बदमाश कार लेकर भाग निकले. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. वहीं पुलिस ने कार में आये बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश शुरू कर दी है.


Uttarakhand: भारतीय सीमा पर नेपाल की गुस्ताखी, जमीन पर जमाया कब्जा, बनाए मकान और दुकानें


एडीसीपी ने क्या बताया
इस पूरे मामले में एडिश्नल डीसीपी राजेश रघुवंशी ने बताया कि, घर के सामने कार पार्किंग को लेकर फरयादी अमिताभ धारिया और कुछ युवकों के बीच विवाद हुआ था. गाड़ी हटाने की बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि पहले तो अमिताभ धारियां ने युवकों पर लाठी से हमला कर दिया उसके बाद कार में आये युवक हवाई फायर कर फरार हो गए. वहीं पूरी घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात युवकों पर मामला दर्ज कर आरोपियों कि तलाश कर रही है.


UP Breaking News Live: गाज़ियाबाद में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार, बदमाश ने पुलिस पर की थी फायरिंग