Indore: पानी बचाने के लिए इंदौर नगर निगम ने कसी कमर, स्कूली बच्चों के साथ निकाला गया जल मार्च, ली गई शपथ
इंदौर नगर निगम अब वॉटर हार्वेस्टिंग को लेकर जुटा हुआ है. स्कूल के बच्चों को जल मार्च के माध्यम से रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का महत्व समझाने के लिये जल मार्च का आयोजन किया गया.
![Indore: पानी बचाने के लिए इंदौर नगर निगम ने कसी कमर, स्कूली बच्चों के साथ निकाला गया जल मार्च, ली गई शपथ Indore Madhya Pradesh Municipal Corporation explained rain water harvesting children through water march ANN Indore: पानी बचाने के लिए इंदौर नगर निगम ने कसी कमर, स्कूली बच्चों के साथ निकाला गया जल मार्च, ली गई शपथ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/15/6d3560e8244ccd2ccadb9e7ba411dc49_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में चलाये जा रहे भू-जल संरक्षण अभियान (water conservation) के तहत निगम द्वारा शहर के धार्मिक, सामाजिक, व्यावसायिक, रहवासी और विभिन्न संगठनों के साथ लगातार बैठक कर अलग अलग स्थानों पर रेन वॉटर हार्वेस्टिंग (Rain water harvesting) सिस्टम लगाने के लिये अभियान चलाया जा रहा है. निगम ने अब इसमें बच्चों को भी शामिल किया है. स्वछता में 5 बार अपना परचम लहराने के बाद इंदौर नगर निगम (Indore Municipal Corporation) अब वॉटर हार्वेस्टिंग को लेकर जुटा हुआ है.
जल मार्च का आयोजन
अब भू-जल संरक्षण अभियान में शहर के जागरूक नागरिकों के साथ ही स्कूल के बच्चों को जल मार्च के माध्यम से रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का महत्व समझाने और जल स्रोतों और वॉटर हार्वेस्टिंग वाले स्थानों का भ्रमण कराने के लिये जल मार्च का आयोजन किया गया. मार्च के प्रथम रूट में चौइथराम चौराहे से निकलकर रास्ते में 2 कुंए, तालाब दिखाते हुए बच्चे रीजनल पार्क पहुंचे तो वही दूसरे रुट में आय.टी. पार्क चौराहा से निकलकर रास्ते में 2 कुंए बावडी दिखाते हुए रीजनल पार्क पहुंचे.
जल संरक्षण की शपथ ली
हर रुट पर करीब 250 बच्चे मौजूद रहे. इस प्रकार शनिवार को 500 बच्चे और रविवार को 500 बच्चों के साथ जल मार्च निकाला गया. इस मौके पर बच्चों के साथ ही नगर निगम के अधिकारी और जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट सहित बीजेपी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे भी शामिल रहे. सभी ने एक साथ जल संरक्षण की शपथ भी ली.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)