Madhya Pradesh Municipal Election: मध्य प्रदेश के इंदौर नगरीय निकाय चुनाव (Indore Municipal Election) के मैदान में उतरे वार्ड पार्षद और महापौर प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला होने वाला है. 6 जुलाई को शहर की जनता ने तमाम पार्टियों के प्रत्याशियों के भविष्य को EVM मशीनी में कैद किया था जिनकी गिनती की शुरुआत हो गई है. अनुमान है की लगभग दोपहर 2 बजे तक पार्षद पद के लिए डाले गए मतों की गणना पूरी हो जाएगी जिसके बाद पार्षदों की जीत-हार का फैसला हो जायेगा. वहीं रात 10 बजे तक महापौर प्रत्याशियों के मतों की गणना पूरी भी हो जाएगी जिसके बाद इंदौर नगर निगम को एक नया महापौर मिल जायेगा.


मतगणना स्थल के बाहर धरने पर बैठे
मतगणना के दिन तमाम पार्टी के नेताओं के मतगणना स्थल पहुंचने का सिलसिला शुरु हो गया है. इस दौरान कांग्रेस महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला मतगणना स्थल पर पहुंचे तो मतगणना प्रशासन ने उन्हें मतगणना स्थल के बाहर ही रोक दिया और अंदर नहीं जाने दिया. इस दौरान जमकर हंगामा हुआ जिसके बाद कांग्रेस महापौर प्रत्याशी और कार्यकर्ता मतगणना स्थल के बाहर ही धरने पर बैठ गए.




MP Nagar Nikay Chunav 2022 Result Live: मध्य प्रदेश में पहला परिणाम, बुरहानपुर में 600 वोट से जीतीं BJP की माधुरी पटेल


प्रशासन पर लगाया ये आरोप
कांग्रेस विधायक और महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला का कहना था कि, प्रशासन दबाव में काम कर रहा है. बीजेपी को अगर प्रशासन के माध्यम से ही चुनाव जीतना है तो हम अपने सभी कार्यकर्ताओं को बाहर निकाल लेते हैं. साथ ही महापौर प्रत्याशी ने पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे बीजेपी के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं. फिलहाल अपर कलेक्टर पवन जैन द्वारा समझाने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं ने धरना समाप्त कर मतगणना स्थल में प्रवेश किया.


MP Nagar Nikay Chunav 2022 Result: जबलपुर में वोटों की गिनती जारी, भगवान की शरण में पहुंचे कांग्रेस और बीजेरी के मेयर प्रत्याशी