Municipal Election News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर में नगरीय निकाय चुनाव (Indore municipal elections) आने से पहले ही आम जनता ने अपनी मांग रखनी शुरू कर दी है. कॉलोनी के गेट पर पोस्टर लगाकर लोगों ने लिखा है कि संघ द्वारा की जा रही विशेष मांग पूरी न होने पर चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा. जहां एक तरफ नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है तो वहीं दूसरी तरफ चुनाव से पहले जनता का बिगुल भी बज चुका है. जिन मुद्दों पर जनप्रतिनिधि चुनावी वादे करते हैं चुनाव खत्म होते ही वादे भूल जाते हैं. उन्हीं मुद्दों को लेकर इंदौर के रहवासियों ने आवाज बुलंद कर दी है. 


राऊ विधानसभा में लगा पोस्टर
नगरीय निकाय चुनाव की अधिसूचना होनी बाकी है लेकिन जनता ने अपनी अधिसूचना चस्पा कर दी है. इसपर लिखा है कि, नेता जी ठीक से पढ़ लीजिए ये मतदाताओं की अधिसूचना है. दरअसल राऊ विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 79 के शिव सागर सिटी के लोगों ने जल संकट के कारण कॉलोनी के बाहर बैनर पोस्टर लगा दिए उसमें लिखा गया है कि, 'अब ना सहेंगे, कह के रहेंगे, नर्मदा नहीं वोट नहीं'. इस राऊ विधानसभा से कांग्रेस नेता जीतू पटवारी विधायक हैं जिन्हें लेकर क्षेत्र में काफी नाराजगी भी देखने को मिली है. 




क्या मांग है लोगों की
नगर निगम चुनाव के पहले यहां के रहवासियों ने साफ तौर पर जनप्रतिनिधियों को चेतावनी दे दी है कि, चुनाव के पहले पानी पहुंचाए वरना वोट मांगने नहीं आएं. उनका कहना है कि वे भले ही किसी भी पार्टी के हों पानी नहीं तो वोट नहीं. रहवासियों का कहना है कि हम पिछले कई सालों से पानी की मांग को लेकर परेशान हैं. पार्षद, विधायक, सांसद सहित मुख्यमंत्री तक को पानी को लेकर शिकायत कर चुके हैं. 


MP News: पंचायत चुनाव के बाद नगरीय निकाय के हो सकते हैं इलेक्शन, मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दिए संकेत


पहले पानी फिर वोट-जनता
लोगों का कहना है कि, शिकायत के बावजूद आजतक पानी की समस्या से निजात नहीं मिल सकी है. हमारी पानी की समस्या को हर बार चुनाव में चुनावी मुद्दा बनाया जाता है. चुनाव खत्म होते ही नेताजी वादे भूल जाते हैं लेकिन अबकी बार जनता मूर्ख नहीं बनेगी, पहले पानी दो उसके बाद वोट लो. भले ही वह किसी भी दल का हो.




चुनाव बहिष्कार की बात
चुनाव आते ही नेताओं द्वारा तो चुनावी वादे किए जाते हैं लेकिन इस बार चुनाव के पहले ही जनता ने अपनी मांग रख दी है और पूरी न होने पर चुनाव का बहिष्कार करने की बात कही है. बहरहाल अब देखना यह होगा कि, नेताओं द्वारा इनकी मांग को कब तक पूरा किया जाता है.


Sehore Panchayat Chunav: 25 जून से शुरू होगा 3 चरणों का मतदान, 542 पंचायतों के लिए 7 लाख से ज्यादा मतदाता डालेंगे वोट