(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Indore News: अब ड्रेस पहनकर और नेम प्लेट लगाकर राशन बांटेंगे विक्रेता, होगी एक अलग पहचान
MP News: विक्रेताओं को निर्देश दिए गए हैं कि निर्धारित दिवस और समय में उचित मूल्य की दुकान खोलकर राशन वितरण के दौरान एप्रीन पहनकर और नेम प्लेट लगाकर ही वितरण करें.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में नए कलेक्टर द्वारा एक आदेश जारी करते हुए नई शुरुआत की गई है. शहर में संचालित होने वाली शासकीय उचित मूल्य की दुकानों (Ration Shop) पर अब राशन देने वालों को जारी की गई एप्रिन पहननी होगी. दरअसल इंदौर जिले में संचालित 514 उचित मूल्य की दुकानों से सार्वजनिक वितरण प्रणाली (Public Distribution System) का राशन वितरण किया जा रहा है. विक्रेताओं को अब अपनी शर्ट पर नेम प्लेट भी लगाना होगा. ऐसा पहली बार किया जा रहा है. इसके पहले वे कोई भी ड्रेस पहनकर राशन बांटते थे जिससे उनकी पहचान में दिक्कत आती थी.
इंदौर कलेक्टर इलैया राजा टी के मार्गदर्शन में नवाचार करते हुए जिले में उचित मूल्य के दुकानदारों के लिये ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है. दुकानदार निर्धारित कलर की एप्रीन पहनेंगे और अपनी पहचान के लिये नेम प्लेट भी लगायेंगे. इधर इस नवाचार की शुरूआत खाद्य विभाग के प्रभारी अपर कलेक्टर अभय बेड़ेकर के निर्देशन में की गई है.
विक्रेता की होगी अलग पहचान
जिला आपूर्ति नियंत्रक एम. एल. मारू ने बताया कि जिले में संचालित सभी 514 उचित मूल्य दुकानों के विक्रेताओं के लिए ग्रे कलर का एप्रीन और नेम प्लेट बनवाये गये हैं. इससे राशन वितरण करने वाले विक्रेता की एक अलग पहचान होगी. सभी विक्रेताओं को यह निर्देश भी दिए गए हैं कि निर्धारित दिवस और समय में उचित मूल्य की दुकान खोलकर राशन वितरण के दौरान एप्रीन पहनकर और नेम प्लेट लगाकर ही वितरण करें.
वहीं उचित मूल्य दुकान के बाहर पोस्टर लगाकर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 181 भी सभी दुकानों पर लिखवाए गए हैं. राशन प्राप्त नहीं होने या दुकान बंद होने पर इस निःशुल्क नंबर पर उपभोक्ता अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.