Startup Conclave-2022: इंदौर में स्टार्टअप नीति का शुभारंभ और पोर्टल लांच करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जानिए क्या मिलेगा फायदा
MP News: प्रतिभागियों को नीति-निर्माताओं और निर्णयकर्ताओं से जानकारी मिलेगी कि स्टार्टअप कैसे शुरू किया जाए. साथ ही स्टार्टअप में आने वाली चुनौतियों का सामना कैसे किया जाए पर भी जानकारी दी जाएगी.
इंदौर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 13 मई को मध्य प्रदेश स्टार्टअप नीति (Madhya Pradesh Startup Policy) का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे. इस अवसर पर वो स्टार्टअप कम्युनिटी को संबोधित भी करेंगे. प्रधानमंत्री स्टार्टअप पोर्टल की भी शुरुआत करेंगे. इंदौर (Indore) के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में एमपी स्टार्टअप कॉन्क्लेव-2022 में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) चुनिंदा स्टार्टअप्स के सफलता की कहानियों का संग्रह भी जारी करेंगे.
कौन-कौन शामिल होगा
इस स्टार्टअप कॉन्क्लेव-2022 में सरकारी और निजी क्षेत्र के नीति निर्माता, इनोवेटर्स, केंद्र और राज्य के प्रशासक, स्टार्टअप्स, संभावित उद्यमी, स्टार्टअप इको-सिस्टम के सभी स्तंभ और जनप्रतिनिधि शामिल होंगे. इसमें शिक्षाविद, निवेशक, मेंटर्स और देश के स्टार्टअप इको-सिस्टम के अन्य सभी हितधारक भी सहभागिता करेंगे.
खुला संवाद होगा
इस एक दिवसीय सत्र में तीन घटक सेक्टोरल सेशन, स्टार्टअप एक्सपो और प्रधानमंत्री की वर्चुअल उपस्थिति में स्टार्टअप नीति का शुभारंभ शामिल है. इसके साथ ही विभिन्न सत्र भी होंगे. वहीं इस कॉन्क्लेव में होने वाले स्पीड मेंटरिंग-सत्र में स्टार्टअप्स, शैक्षणिक संस्थानों और स्टार्टअप स्पेस के प्रमुख लीडर्स मिलेंगे और खुला संवाद किया जाएगा.
क्या जानकारी मिलेगी
इस सत्र में प्रतिभागियों को नीति-निर्माताओं और निर्णयकर्ताओं से जानकारी मिलेगी कि स्टार्टअप कैसे शुरू किया जाए. साथ ही स्टार्टअप में आने वाली चुनौतियों का सामना कैसे किया जाए पर भी जानकारी दी जाएगी. फंडिंग-सत्र में स्टार्टअप और संभावित उद्यमी टियर-I और टियर-II शहरों में फंडिंग के विभिन्न तरीकों के बारे में जानेंगे.
नवाचारों की प्रदर्शनी
पिचिंग-सत्र में स्टार्टअप निवेशकों के साथ सहयोग के अवसर प्राप्त करेंगे और फंडिंग के लिए अपने आइडिया रखेंगे. स्टार्टअप के इकोसिस्टम सपोर्ट-सत्र में प्रतिभागी इस बारे में जानेंगे कि उनकी ब्रांड वेल्यू और एमपी स्टार्टअप इकोसिस्टम को कैसे बढ़ावा दिया जाए. बता दें कि इस स्टार्टअप एक्सपो में नई प्रवृत्तियों और नवाचारों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. इसमें स्टार्टअप स्पेस के लिए समाधान भी प्रस्तुत किए जाएंगे.