Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) शहर में फर्जी एडवाइजरी कंपनी (Fake Advisory Company) संचालित कर धोखाधड़ी को अंजाम देने वाले ग्रुप का सर्वर संचालित करने वाली महिला को पुलिस (Indore Police) ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई महिला नाम बदलकर फरारी काट रही थी. दरअसल आधुनिकता के इस दौर में जालसाज भी आधुनिक हो चुके हैं. यही कारण है कि इंदौर में फर्जी एडवाइजरी के नाम पर लगातार धोखाधड़ी की घटनाएं सामने आ रही हैं लेकिन उसके बावजूद भी ऐसी फर्जी एडवाइजरी कंपनियों पर अंकुश लगता हुआ नजर नहीं आ रहा है. ऐसे ही एक मामले में विजय नगर पुलिस ने मोनिका बिष्ट नामक महिला को गिरफ्तार किया है.
महिला हैदराबाद से गिरफ्तार
विजय थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर के अनुसार पिछले दिनों फर्जी एडवाइजरी कंपनी को लेकर कई लोगों ने शिकायत की थी जिसके बाद एक दर्जन के करीब लोगों पर 420 सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया था. इस पूरे मामले में दो से तीन लोग पहले ही पकड़े जा चुके हैं. मुखबिर की सूचना पर इस गिरोह के नेटवर्किंग का काम संभालने वाली मोनिका बिष्ट नामक महिला को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया है. महिला अपना नाम बदलकर वहां फरारी काट रही थी.
कैसे देते थे ठगी को अंजाम
थाना प्रभारी ने बताया, महिला द्वारा बताया गया कि पहले हम एक अन्य कंपनी के नाम से कम्पनी खोलकर ट्रेडिंग करवाते थे और फिर कुछ समय बाद उस कम्पनी को बंद कर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे. अभी भी 2 से 3 लोग इस मामले में फरार चल रहे हैं पुलिस को जिनकी सूचना विदेश में होनी पाई गई है. पुलिस द्वारा जल्द उन्हें पकड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस महिला से पूछताछ में जुटी हुई है.