Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में दिसंबर माह में छोटी ग्वाल टोली इलाके के एक लॉज में भोपाल (Bhopal) के एक व्यक्ति की गला कटी लाश मिली थी. इस मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. मृतक ने गला काटकर आत्महत्या (Suicide) की थी. मृतक के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट (Suicide Note) मिला था, जिसमें उसने लिव इन में रहने वाली महिला के नाम का जिक्र किया गया था. होशंगाबाद पुलिस (Hoshangabad Police) महिला से छेड़छाड़ के मामले में मृतक की पिछले एक साल से तलाश कर रही थी. 


सुसाइड नोट में क्या लिखा
छोटी ग्वाल टोली थाना पुलिस के अनुसार 20 दिसंबर 2022 को कल्याण विश्रांति गृह लॉज में श्याम सुंदर पुत्र बोगी लाल शर्मा निवासी भोपाल का गला कटा शव मिला था. पुलिस शुरुआत में हत्या और आत्महत्या को लेकर जांच में जुटी थी. मृतक के पास से पुलिस को ग्लाइंडर भी मिला था, जिससे प्रथम दृष्टया उसके खुद के गला काटने की पुष्टि हुई थी. वहीं पुलिस को एक डायरी में सुसाइड नोट भी मिला था, जिसमें उसने लिव इन में उसके साथ रहने वाली रईसा उर्फ रश्मि के लिए लिखा था कि उसकी मौत से रईसा का कोई लेना-देना नहीं है. वह अपनी मर्जी से जान दे रहा है. साथ ही उसने जरुरत पड़ने पर रईसा को बड़े भाई से मदद लेने की बात भी लिखी थी.


पहली पत्नी से हो गया था अलग
मृतक श्याम सुंदर लिव इन में रहने से पहले अपनी पहली पत्नी से कुछ साल पहले अलग हो गया था. पत्नी से अलग होने के बाद वह रईसा के साथ लिव इन में रहने लगा. उसका एक बेटा भी है. इंदौर आने के पहले रईसा को वह काम के लिए जाना कहकर निकला था, लेकिन बाद में उसकी मौत की जानकारी रईसा तक पहुंची थी. इंदौर पुलिस ने मृतक की पहली पत्नी सहित रईसा से भी संपर्क कर मृतक के बारे में जानकारी जुटाई थी. रईसा इंदौर पुलिस से आकर मिली भी, लेकिन पहली पत्नी ने आने से इंकार कर दिया था.


छेड़छाड़ के मामले में था फरार
छोटी ग्वाल टोली पुलिस के अनुसार श्याम सुंदर के खिलाफ होशंगाबाद के नर्मदापुरम थाने में जनवरी 2022 को हाउसिंग बोर्ड इलाके में रहने वाली 33 साल की महिला द्वारा छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया गया था, इसके बाद से श्याम सुंदर लगातार फरार चल रहा था, जिसे लेकर होशंगाबाद पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी थी.


जानकारी के अनुसार श्याम सुंदर अपनी पहली पत्नी की ज्वेलरी बेचकर फरार हुआ था. इस दौरान उसने इंदौर के साथ उज्जैन, देवास सहित कई इलाकों में फरारी काटी थी. अभी श्याम सुंदर के भाई और रईसा के बयान नहीं हुए है और मामले में जांच जारी है. होशंगाबाद पुलिस को श्याम के मौत की जानकारी दे दी गई थी.


मिला था एक सुसाइड नोट भी
बता दें कि पूरी घटना 20 दिसंबर 2022 को सामने आई थी, जब इंदौर के छोटी ग्वाल टोली इलाके के कल्याण विश्रांति गृह लॉज के कमरे में कर्मचारियों ने पंलग पर गला कटी लाश देखी थी. शव की पहचान श्याम सुंदर शर्मा के रूप में हुई थी. पुलिस को मौके से कटर, आईडी कार्ड और अन्य सामान भी मिला था. वहीं एक डायरी में सुसाइड नोट भी जब्त किया गया था, जिसके आधार पर जांच शुरू की गई थी.


Bhopal News: फेसिंग तोड़ने की कोशिश में घायल हुआ तेंदुआ, कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग ने किया रेस्क्यू