Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) शहर में लगातार आत्महत्या के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रहीं है. यहां आत्महत्याओं के पहले मृतक द्वारा कई बार सुसाइड नोट भी छोड़ा जाता है जिसमें आत्महत्या (Suicide) के पीछे किसी के द्वारा प्रताड़ित करना भी बताया जा रहा है. ऐसी ही एक आत्महत्या का मामला करीब डेढ़ साल पहले इंदौर में हुआ था जिसमें मृतक द्वारा सुसाइड नोट (Suicide Note) छोड़ा गया था. इसकी लंबी जांच के बाद सुसाइड नोट में लिखे गए व्यक्तियों के नाम पर केस दर्ज किया गया है.


इंदौर शहर में करीब डेढ़ साल पहले एक कबाड़ का काम करने वाले ने शख्स ने आत्महत्या कर ली थी. पुलिस (Indore Police) को दो सुसाइड नोट मिले थे. इसमें जांच के बाद चार लोगों के खिलाफ अब केस दर्ज किया गया है. दरअसल चार लोगों ने उससे उधार रुपए ले लिए और वापस न करते हुए उसे परेशान कर रहे थे. इसकी वजह से तंग आकर उसने अपनी जान दे दी थी.


पुलिस ने क्या बताया
दरअसल पूरा मामला इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र का है. बाणगंगा पुलिस के अनुसार मृतक दिनेश पिता मदनलाल परिहार जो टिगरिया बादशाह का रहने वाला था. उसने वर्ष 2021 के फरवरी महीने में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी. दिनेश कबाड़ी का काम करता था. पुलिस को दो सुसाइड नोट मिले थे. एक में उसने नशे की लत से परेशान होने की बात लिखी थी. 


दूसरा सुसाइड नोट
पुलिस ने बताया कि दूसरा सुसाइड नोट उसके परिजनों ने दिया था जिसमें आरोपी अफजल खान निवासी खजराना, धीरज पटेल निवासी नवलखा, दुर्गालाल सिसोदिया और सुनील ठाकुर निवासी भवानी नगर के नाम लिखे थे. चारों से ही मृतक दिनेश परिहार को उधार दिए रुपए लेना था लेकिन यह लोग उसे पैसा ना देकर परेशान कर रहे थे. पुलिस ने दोनों सुसाइड नोट को हैंडराइटिंग जांच के लिए भेजा था. जांच रिपोर्ट में दोनों ही सुसाइड नोट मृतक द्वारा लिखना पाए गए जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया. बता दें कि फिलहाल धीरज और दुर्गा लाल को पुलिस ने हिरासत में लिया है. वहीं दो अन्य की तलाश की जा रही है.


MP Politics: एमपी में आदिवासी मतदाताओं को लुभाने आमने-सामने आईं बीजेपी और कांग्रेस, पेसा एक्ट का श्रेय लेने की लड़ाई