Pravasi Bharatiya Sammelan: इंदौर में अभेद सुरक्षा व्यवस्था, चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर, 10 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती
Pravasi Bharatiya Sammelan in Indore Madhya Pradesh: प्रवासी भारतीय सम्मेलन के बाद इंदौर शहर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) का भी आयोजन होना है.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) में 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन (Pravasi Bharatiya Sammelan) का आयोजन शुरू हो चुका है. इसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी शामिल होंगे. इसके साथ ही इस कार्यक्रम में अलग-अलग देशों गुयाना व सूरीनाम के राष्ट्रपति सहित प्रतिनिधि और जनप्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं. साथ ही कार्यक्रम में प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) भी मौजूद रहेंगे.
इंदौर पुलिस (Indore Police) ने यहां सुरक्षा की जमकर तैयारी की है. प्रवासी भारतीय सम्मेलन के बाद शहर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) का भी आयोजन होना है, जिसे लेकर भी तैयारियों का सिलसिला जारी है. वहीं इन दोनों ही बड़े आयोजनों के मद्देनजर इंदौर शहर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जा रहे हैं. शहर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिहाज से लगभग 10 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा.
इंदौर पुलिस कमिश्नर ने क्या बताया
इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि, प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए इंदौर समेत प्रदेश के जिलों से पुलिस बल बुलाया गया है. साथ ही शहर के अलावा एयरपोर्ट और आयोजन स्थल पर भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. दोनों ही बड़े आयोजनों को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस ने अपनी प्लानिंग कर ली है.
पुलिस कमिश्नर ने आगे बताया कि, 8 जनवरी से 12 जनवरी तक चलने वाले इन दोनों ही कार्यक्रमों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. दोनों आयोजनों के साथ-साथ शहर की सुरक्षा व्यवस्था और यातायात समेत अन्य गतिविधियां चलती रहें, इसका ध्यान भी पुलिस ने रखा है. सुरक्षा की दृष्टि से बाहर से आए पुलिसकर्मियों के बल से संवाद कर लिया गया है. वहीं एक महत्वपूर्ण बैठक के माध्यम से सभी अधिकारियों से आयोजन की सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गई है.
इंटेलिजेंस विभाग DCP ने क्या बताया
इंटेलिजेंस विभाग के डीसीपी रजत सकलेचा के अनुसार, इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन और इन्वेस्टर समिट को लेकर वीवीआईपी की सुरक्षा व्यवस्था पर सबसे ज्यादा जोर दिया जा रहा है. इंदौर पुलिस विभाग द्वारा राष्ट्पति और प्रधानमंत्री की सुरक्षा प्रोटोकाल के साथ ही यह हर अतिथि को अंतर्राष्ट्रीय मानकों की ए ग्रेड सुरक्षा मुहैया करायी जा रही है जिसे लेकर एटीएस का एक विशेष दल आयोजन स्थल की मुख्य सुरक्षा में लगाया गया है.
इंटेलिजेंस विभाग के डीसीपी ने आगे बताया कि, मुख्य स्थल आयोजन पर एटीएस के कमांडो तैनात रहेंगे. वहीं 3डी मेप में लेजर लाइट से पूरे आयोजन स्थल को स्कैन करवाया गया है ताकि छोटी से छोटी जानकारी का रिकार्ड रखा जा सके. एटीएस के कमांडो किसी भी संदिग्ध वस्तु को तत्काल पहचान लेंगे फिर चाहे वह दीवार के पीछे छिपी हो या जमीन के नीचे.