Indore Corona Update: इंदौर में बढ़ते कोरोना के मामलों ने बढ़ाई चिंता, स्वास्थ्य विभाग ने दी ये सलाह
इंदौर में मंगलवार को 17 कोरोना मरीज सामने आए थे तो वहीं बुधवार को 16 कोरोना मरीज सामने आए. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की है.
![Indore Corona Update: इंदौर में बढ़ते कोरोना के मामलों ने बढ़ाई चिंता, स्वास्थ्य विभाग ने दी ये सलाह Indore Madhya Pradesh Positive cases of coronavirus increasing health department told Covid update ANN Indore Corona Update: इंदौर में बढ़ते कोरोना के मामलों ने बढ़ाई चिंता, स्वास्थ्य विभाग ने दी ये सलाह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/16/297d331f825bc265a0b02560aca75cc5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indore Corona News: कोरोना वायरस (coronavirus) की वजह से पूरा विश्व पिछले दो सालों से परेशान है. स्कूल, दफ्तर बंद हो चुके थे. खाने की भी किल्लत हो रही थी. काफी मुश्किलों का सामना करने के बाद अब हालात कुछ सामान्य नजर आ रहे हैं. अब मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) से बढ़ते कोरोना की खबर सामने आई है. जहां तीसरी लहर के खत्म होने की सम्भावना थी तो वहीं अब इंदौर जिले में कोरोना बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है.
कोरोना काल में इंदौर में बहुत अधिक मामले आ रहे थे. उस वक्त की बात करें तो जनवरी माह में इंदौर में 24 घंटे में 3,372 मरीज पाए गए थे जो कि एक रिकॉर्ड ब्रेकिंग आंकड़ा था. वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट के अनुसार रविवार को प्रदेश में 24 घंटे में कुल टेस्ट किये गए 8,968 सैंपल में से 155 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
क्या है कोरोना अपडेट
इंदौर में मंगलवार को 17 कोरोना मरीज सामने आए थे तो वहीं बुधवार स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई मेडिकल बुलेटिन में 16 कोरोना से संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है. यह चिंता का विषय बना हुआ है. पिछले 1 सप्ताह की बात करें तो एक्टिव केस की संख्या 86 तक पहुंच गई है.
बढ़ते मामलों की वजह
स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीएस सेतिया ने बताया कि, लोग कोरोना प्रोटोकॉल्स का पालन नहीं कर रहे हैं. अभी भी लोग सड़कों पर बिना मास्क के देखे जा सकते हैं. समय-समय पर हाथों को सेनेटाइज करना, लोगों से एक सामान्य दूरी बनाए रखना, मास्क से नाक और मुंह को ढककर पहनना अभी भी आवश्यक है. बढ़ते मामलों की वजह शादी ब्याह में उमड़ती हुई भीड़ भी है जिसकी वजह से संक्रमण का खतरा फिर से बढ़ गया है. स्वास्थ्य विभाग इंदौर वासियों से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील करता है ताकि आप और आपका परिवार स्वस्थ और सुरक्षित रहें.
MP News: सीएम शिवराज सिंह चौहान के इन सवालों का जवाब नहीं दे पाए डीईओ, फिर जो हुआ...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)