Madhya Pradesh News: प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के बाद अब मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में होने वाली जी-20 (G20 Summit) की मेजबानी दुनिया देखेगी, क्योंकि 13 से 15 फरवरी तक इंदौर में जी-20 समिट शुरू होने जा रहा है. इसमें दुनिया भर के डेलिगेशन शिरकत करने जा रहे हैं. दरअसल इंदौर में कृषि विषयों से संबंधित जी-20 समूह की बैठक 13 फरवरी से 15 फरवरी के बीच होनी है. इसे लेकर इंदौर शहर के कार्यक्रम स्थल शेरेटन होटल में तैयारी अब अंतिम दौर में है.
आएंगे सीएम शिवराज सिंह चौहान
तैयारियों को लेकर इंदौर के कलेक्टर डॉक्टर इलैयाराजा टी ने बताया कि, आयोजन से संबंधित सभी तैयारियां अंतिम दौर में हैं. बैठक में आने वाले मेहमानों के आवास, परिवहन, हेरीटेज टूर और माण्डू भ्रमण की तैयारियां भी पूरी कर ली गईं हैं. इंदौर में होने वाले जी-20 सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 13 फरवरी को इंदौर आएंगे. मुख्यमंत्री दोपहर लगभग एक बजे कार्यक्रम स्थल में पहुंचेंगे और यहां लगने वाली प्रदर्शनी का अन्य अतिथियों के साथ शुभारंभ भी करेंगे.
कौन-कौन से देश किए गए आमंत्रित
इस आयोजन में मेजबान भारत के अलावा इंडोनेशिया, ब्राजील अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, चीन, यूरोपियन यूनियन, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, कोरिया मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, साउथ अफ्रीका, टर्की, यूनाइटेड किंगडम और अमेरिका के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे. इनके साथ ही बांग्लादेश, इजिप्ट, मारिशस, नीदरलैंड्स, नाइजीरिया, ओमान, सिंगापुर, स्पेन, यूनाइटेड अरब अमीरात और वियतनाम के प्रतिनिधि भी आमंत्रित किए गए हैं.
गौरतलब है कि G-20 में भारत की अध्यक्षता की थीम “वसुधैव कुटुम्बकम” पर आधारित है. कृषि प्रतिनिधियों की तीन दिवसीय बैठक में समूह देशों के प्रतिनिधि कृषि उत्पादन बढ़ाने, सतत कृषि, एग्रीकल्चर, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव, डिजिटलाइजेशन का उपयोग जैसे विषयों पर विचार-विमर्श करेंगे. इसके लिए इंदौर पूरी तरह से तैयार है.