Indore News: इंदौर को मिले दो खास अवार्ड्स, जानें किसलिए सम्मानित हुआ शहर
Indore: स्मार्ट सिटीज इंडिया अवार्ड में इंदौर को 2 अवार्ड मिले हैं. शि-कुंज के लिए पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप इनोवेटिव अवार्ड और टू व्हीलर मल्टीलेवल पार्किंग के लिए स्मार्ट पार्किंग इनोवेटिव अवार्ड.
Indore News: स्वच्छता और मामले में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की आर्थिक राजधानी इंदौर पिछले 5 सालों से देश में नंबर एक पर है और उसे इसका अवार्ड (Smart City Award) मिल चुका है. उसी फेहरिस्त में इंदौर ने दो और अवार्ड जीतकर अपने नाम कर लिए हैं. स्मार्ट सिटीज इंडिया अवार्ड (Smart Cities India Awards 2022) में इंदौर को 2 अवार्ड मिले हैं जिसमें शि-कुंज के लिए पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप इनोवेटिव अवार्ड और टू व्हीलर मल्टीलेवल पार्किंग के लिए स्मार्ट पार्किंग इनोवेटिव अवार्ड शामिल है.
किसलिए मिला अवार्ड
इस अवार्ड को लेकर नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि नई दिल्ली में आयोजित स्मार्ट सिटी इंडिया अवार्ड 2022 में इंदौर स्मार्ट सिटी को महिलाओं के लिए बनाए शि-कुंज के लिए पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप इनोवेटिव अवार्ड और टू व्हीलर मल्टीलेवल पार्किंग के लिए स्मार्ट पार्किंग इनोवेटिव अवार्ड से सम्मानित किया गया है.
UP News: यूपी के इन जिलों में 9 अप्रैल तक नहीं मिलेगी शराब, जानें- क्यों बंद रहेंगी दुकानें
दिल्ली में किया गया सम्मानित
स्मार्ट सिटी के इन प्रोजेक्ट के तहत महिलाओं की सुविधा के लिए शहर के 25 से अधिक स्थानों पर पीपीपी मॉडल पर बनाए गए शी कुंज और शहर की एडीबी एवं मध्य क्षेत्र में नागरिकों की सुविधा के लिए बनाए गए टू व्हीलर मल्टी लेवल पार्किंग जैसे कार्यों के लिए नई दिल्ली में आयोजित स्मार्ट सिटी इंडिया अवार्ड 2022 में इंदौर को सम्मानित किया गया.
बता दें कि इंदौर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट लिमिटेड ने यह अवार्ड 25 मार्च 2022 को प्रगति मैदान, नई दिल्ली में आयोजित 7वें स्मार्ट सिटीज इंडिया एक्सपो में स्मार्ट सिटीज इंडिया अवार्ड्स 2022 में जीता है.