Madhya Pradesh News: देश भर में पांच बार स्वच्छता में नंबर वन का तमगा हासिल करने वाले मध्य प्रदेश के शहर इंदौर में एक ऐसी तस्वीर देखने को मिली है जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि किस तरह परिजनों को मृत व्यक्ति को चारपाई पर इंदौर जिला अस्पताल से शवगृह तक अपने कंधों पर ले जाना पड़ा है. अक्सर इस तरह की तस्वीरें देहात क्षेत्रों में देखने को मिलती हैं लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब इस तरह की तस्वीर इंदौर से आई है.


चल रहा है निर्माण कार्य
दरअसल पूरा मामला इंदौर के जिला अस्पताल का है जहां मृतक के शव को परिजनों द्वारा एम्बुलेंस से अस्पताल लाया गया था लेकिन अस्पताल से शवगृह तक पोस्टमार्टम के लिए ले जाने को एम्बुलेंस वहां तक ना जाने के चलते परिजनों को शव को चारपाई में डालकर आधा किलोमीटर तक अपने कंधो पर उठाकर ले जाना पड़ा. जिला अस्पताल में नव निर्माण का कार्य चल रहा है जिसके कारण शवगृह तक शव को ले जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. यही वजह है कि एम्बुलेंस चालक शव को जिला अस्पताल के बाहर ही छोड़कर वहां से चला गया था जिसके बाद परिजनों को शव को चारपाई में डालकर कंधे में उठाकर शवगृह तक ले जाना पड़ा.


Jabalpur News: किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी का एलान, ज्ञानवापी मस्जिद में करेंगी जलाभिषेक


परिजन ने क्या बताया
वहीं मृतक के परिजन राजेश ने बताया कि, गुरुवार दोपहर 50 वर्षीय लीलाधर नामक व्यक्ति ने अपने घर पर फांसी लगा ली थी जिसके बाद उनके शव को एम्बुलेंस से अस्पताल लेकर आये थे लेकिन रास्ता ठीक ना होने के कारण एम्बुलेंस चालक शव को बाहर ही छोड़कर चला गया, जिसके बाद जैसे-तैसे चारपाई की व्यवस्था करने के बाद शव को उसमें डालकर आधा किलोमीटर तक अपने कंधो में उठाकर शवगृह तक ले जाना पड़ा था जहां शवगृह के बाहर ताला लगा हुआ था.


गौरतलब है कि इस तरह के दृश्य हमेशा ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिलते थे लेकिन पहली बार ऐसा है कि मिनी मुम्बई कहे जाने वाले सबसे साफ शहर इंदौर के जिला अस्पताल से ऐसी तस्वीर देखने को मिली है.


NHM MP Staff Nurse Exam 2022: नेशनल हेल्थ मिशन, एमपी ने जारी किए स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड