Pravasi Bhartiya Sammelan: 'इंदौर शहर ने लंदन को भी छोड़ा पीछे', प्रवासी सम्मेलन में स्वागत से हुए अभिभूत हुए NRI
Pravasi Bharatiya Divas 2023: NRI डॉ संजीव अग्रवाल का कहना है कि वे सम्मेलन में शिरकत करने आए हैं और 8 तारीख को CM शिवराज सिंह चौहान के साथ उनकी मीटिंग होगी, मेडिकल टूरिज्म को लेकर बात होगी.
Madhya Pradesh News: प्रवासी भारतीय सम्मेलन (Pravasi Bhartiya Sammelan 2023) में शामिल होने के लिए प्रवासी भारतीयों का पहला जत्था मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) पहुंच गया है. लंदन (London) में बने विश्व के सबसे बड़े इस्कॉन मंदिर के ट्रस्टी संजीव अग्रवाल (Sanjeev Agarwal) इसमें शामिल होने के लिए आए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भी संजीव अग्रवाल से बातचीत कर सकते हैं. दरअसल इंदौर में 8 जनवरी से प्रवासी भारतीय सम्मेलन की शुरुआत होने वाली है. इसी कड़ी में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शिरकत करने वाले अतिथियों का आना भी शुरू हो चुका है. आने वाले प्रवासी भारतीयों में एक हैं लंदन में रहने वाले डॉक्टर संजीव अग्रवाल. वे मेडिकल टूरिज्म (Medical Tourism) को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहे हैं.
सीएम के साथ अग्रवाल की बैठक
एनआरआई डॉ संजीव अग्रवाल का कहना है कि वे प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शिरकत करने आए हैं और बिलियन्ट कन्वर्सेशन सेंटर में 8 तारीख को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ उनकी मीटिंग होगी. इसके बाद 9 और 10 तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति भी इस कार्यक्रम में शिरकत करने वाले हैं. उनका कहना है कि मोदी जी का एक इंडोनेशिया का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उनके द्वारा इंदौर में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आने का आह्वान किया गया था. उन्होंने कहा कि जिस तरह उनके द्वारा कहा गया था वह बात दिल को छू गई थी और लगा था कि अपना देश बुला रहा है तो जरूर जाना चाहिए. वहां सभी से मिलना होगा और आपस में बात हो सकती है. हम इस भावना के साथ आए हैं कि देश के प्रति ऋण कैसे चुका सकते हैं.
मेडिकल टूरिज्म पर होगी बात
वहीं सम्मेलन में होने वाले सेशन को लेकर उन्होंने बताया कि 7 जनवरी की शाम को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ डिनर है. वह डॉक्टर हैं और मेडिकल लाइन से जुड़े हुए हैं इसलिए 08 जनवरी की दोपहर में एक सेशन में मेडिकल टूरिज्म को लेकर बात होगी और 09 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं. पीएम भी प्रवासियों के साथ मिलकर चर्चा करेंगे, जिसके बाद 10 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का भी एनआरआई के साथ लंच करने का कार्यक्रम तय हुआ है.
कोरोना महामारी पर क्या कहा
अग्रवाल ने कहा कि पीएम मोदी से यही कहना चाहूंगा कि हमारे दिल में जो देश भक्ति का भाव है वह बाहर जाने के बाद और बढ़ जाता है. वे किसी भी तरह से मौका दें कि वे इस देश का ऋण चुका पाएं. हमारे पास कुछ योजना है, अगर वह ठीक समझें तो बात आगे बढ़ सकती है. वहीं डॉ संजीव अग्रवाल ने कोरोना महामारी की आशंका को लेकर कहा कि बाहर विदेश में बहुत कोरोना फैला है, लेकिन भारत देश ने इतनी आबादी होने के बावजूद उस पर काबू पाया है.
इंदौर ने लंदन को पीछे छोड़ा-अग्रवाल
अग्रवाल ने कहा कि, देश के लिए केंद्र सरकार को मेडिकल टूरिज्म पर काम करना चाहिए, क्योंकि इसमें भविष्य है और उसे बढ़ावा देना चाहिए. भारत के अंदर जो सुविधाएं हैं वे तो बेहतर हैं ही, लेकिन हम बाहर रहकर भी सहयोग कर सकते हैं कि किस तरह से फंड के इस्तेमाल का ध्यान रखा जाए. चिकित्सा कार्य से जुड़े हुए लोगों की सोच बदलनी पड़ेगी. ईमानदारी से काम करें तो हम नंबर वन हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि, इंदौर में जिस तरह से पिछले 06 सालों से विकास हुए हैं उसने लंदन को भी पीछे छोड़ दिया है. यहां ट्रैफिक भी बेहतर हुआ है, शहर बहुत सुंदर हो गया है.
स्वागत से हम अभिभूत हैं-अग्रवाल
अग्रवाल ने कहा कि, प्रवासी भारतीयों की तरफ से कहना चाहते हैं कि जो भी सरकार में ऊंचे पदों पर बैठे हैं लोग हैं उनसे निवेदन है कि उनके पास बहुत स्किल और आइडियाज हैं जिसका वे उपयोग करें ताकि दोनों को फायदा हो. सरकार द्वारा जिस तरह से प्रवासियों का स्वागत सत्कार किया जा रहा है उसे देखकर हम बहुत ही अभिभूत हैं.
MP News: एमपी में चाइनीज मांझा बेचने वाले खबरदार, मकान तोड़ने के साथ ही NSA के तहत होगी कार्रवाई