Indore News: जकल सोशल मीडिया का दखल लोगों के जीवन में बढ़ता ही जा रहा है. इसके कुछ अच्छे तो कुछ बुरे भी प्रभाव देखने को मिल रहे हैं. ऐसी ही एक घटना मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में सामने आई हैय वहां सोशल मीडिया पर तस्वीर डीपी लगाने को लेकर चले आ रहे विवाद में दो भाइयों ने मिलकर एक बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया है. कुछ समय पहले से चली आ रही तनातनी के चलते दो भाइयों ने एक छात्र की चाकू घोंपकर हत्या कर दी.
क्या था मामला
मृतक की पहचान गौरी नगर निवासी शुभम उर्फ हर्ष चौहान के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र के गोरी नगर में रहने वाला हर्ष उर्फ शुभम चौहान प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था. हर्ष और उसके दोस्त अक्षय का फिरोज गांधी नगर के रहने वाले गौरव और दीपक से विवाद चल रहा था.
MP में गजब मामला! इस यूनिवर्सिटी ने बोर्ड ऑफ स्टडीज में 'दिवंगत' महिला प्रोफेसर को किया शामिल
थाना प्रभारी ने क्या बताया
हीरा नगर थाना प्रभारी सतीश पटेल के अनुसार एक युवक दूसरे की बहन का फोटो डीपी पर लगाता था, इसे लेकर इनके बीच विवाद चल रहा था. रविवार रात को भी एक सैलून पार्लर के सामने कुछ विवाद हुआ. फिर अक्षय और हर्ष गौरव को पीट रहे थे, तभी दीपक वहां आया. उसने चाकू निकाला और हर्ष को घोंप दिया. इससे हर्ष की मौके पर ही मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने इस मामले के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पिता भी कर चुके हैं हत्या
मिली जानकारी के अनुसार गौरव और दीपक पहले फिरोज गांधी नगर में रहते थे. यहां इनके पिता भी एक हत्या की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. इसके बाद से इनका परिवार गौरी नगर में रहने आ गया था.