Indore News: इंदौर में शुरू हुआ तीन दिवसीय जैविक महोत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन
MP News: इंदौर में जैविक महोत्सव का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक आकाश विजयवर्गीय ने किया. इस अवसर पर मिलेट मैन ऑफ इंडिया डॉक्टर खादर वली भी विशेष रूप से मौजूद रहीं.
Madhya Pradesh News: इंदौर (Indore) शहर में तीन दिनों के जैविक महोत्सव की शुक्रवार से शुरुआत हो चुकी है. इसमें जी-20 समिट (G-20 Summits) के संबंध में चर्चा की जा रही. महोत्सव का मुख्य उद्देश्य स्वच्छ भारत के साथ स्वस्थ भारत भी है. इसमें पहले दिन डॉ. खादखली (मिलेट मैन ऑफ इंडिया) तथा मशरूम के क्षेत्र में ख्याति प्राप्त बीनादेवी शामिल हुईं. दरअसल इंदौर में शुक्रवार से तीन दिवसीय जैविक महोत्सव की शुरुआत हो चुकी है. यह महोत्सव 06 फरवरी तक चलेगा. जी-20 समिट के संबंध में यह महोत्सव ग्रामीण हाट बाजार ढक्कनवाला कुआ में आयोजित किया जा रहा है.
इस महोत्सव का मुख्य मकसद स्वच्छ भारत के साथ स्वस्थ भारत भी है. यह महोत्सव जैविक, प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों और ग्राहकों के बीच एक सेतु के लिये है. ग्राहकों को रसायन मुक्त कृषि उत्पाद एवं किसानों को उचित मूल्य मिल सके यह भी इस महोत्सव का उद्देश्य है. महोत्सव का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक आकाश विजयवर्गीय ने किया. इस अवसर पर मिलेट मैन ऑफ इंडिया डॉक्टर खादर वली भी विशेष रूप से मौजूद रहीं.
प्रतिदिन संगोष्ठी का आयोजन
वहीं कृषि तकनीकी प्रबंध संस्था की परियोजना संचालक शर्ली थामस ने बताया कि, महोत्सव के दौरान किसान एवं कम्पनियों द्वारा स्टॉल लगाये गये हैं. प्रतिदिन संगोष्ठी का आयोजन होगा, जिसमें मुख्यत गो आधारित खेती, जैविक जीवन शैली एवं स्वस्थ भोजन पर चर्चा होगी. पहले दिन आज डॉ. खादर वली (मिलेट मैन ऑफ इंडिया) तथा मशरूम के क्षेत्र में ख्याति प्राप्त बीनादेवी ने सम्मेलन में विशेष रूप से भाग लिया.
सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
गौरतलब है कि इंदौर में होने वाले G20 समिट की बैठक के बारे में भी चर्चा की जायेगी. मिलेट फसलों को भोजन में शामिल करने के लाभ बताए जाएंगे और किसानों को मिलेट की खेती के लाभ से अवगत कराया जायेगा. मिलेट के लिए किसानों को अच्छा बाजार और भाव मिल सके इसकी जानकारी दी जाएगी. प्रतिदिन शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है.
Bhopal Gas Tragedy: पीड़ित इलाकों में कैंसर के ढाई गुना ज्यादा मरीज, अधिकतर महिलाएं शामिल