Ukraine-Russia War: देशभर में आज महाशिवरात्रि का त्यौहार मनाया रहा है. इस बीच कुछ भारतीय छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं जिनके सकुशल भारत वापस लौटने के लिए मध्य प्रदेश के इंदौर में कांग्रेस द्वारा शिवरात्रि (Shivratri) के मौके पर भगवान शिव का जलाभिषेक और मंत्रोचार कर प्रार्थना की गई. रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के फंसे भारतीय छात्रों को भारत सरकार द्वारा वापस लाने की सभी कोशिश की जा रही है. कुछ छात्रों को सकुशल लाया भी गया है.


कांग्रेस नेता ने क्या कहा
कुछ छात्र ऐसे भी हैं जिन्हें भारत सरकार या यूक्रेन सरकार द्वारा कोई मदद नहीं मिल पा रही है. ऐसे यूक्रेन में फंसे छात्रों के लिये इन्दौर के रेशम वाला कम्पाउंड स्थित शिव मंदिर में कांग्रेस द्वारा महाशिवरात्रि के अवसर पर विशेष प्रार्थना की गई. शहर कांग्रेस प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल ने कहा, ''यूक्रेन-रूस के युद्ध में वहां भारत के भी मेडिकल की शिक्षा के लेने गए 18 हजार छात्र फंस गये हैं. वे रात-दिन डर और दहशत में बंकरो में रह रहे हैं. खाने पीने की व्यवस्था भी नहीं है.'' 


भोलेनाथ से प्रार्थना की गई-कांग्रेस नेता
खंडेलवाल ने कहा, ''रोजाना कई तरह के वीडियो यूक्रेन से आ रहे हैं. जहां भारतीय छात्रों पर यूक्रेन पुलिस और सेना द्वारा बर्बरता की जा रही है. छात्रों की रक्षा-सुरक्षा हो, सभी स्वस्थ रहें और जल्द से जल्द सकुशल वापस भारत आएं यही मनोकामना करते हुए शिवरात्रि के पावन पर्व पर महाकाल से जलभिषेक कर और पूजन मंत्रो के उच्चारण कर प्रार्थना की गई है कि भोलेनाथ उन्हें शक्ति दें और उन्हें हर तकलीफ से बचाएं.''


ये भी पढ़ें:


Mukhtar Ansari News: बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को मिली बड़ी राहत, इस केस में MP-MLA कोर्ट ने दी जमानत


Russia Ukraine War: जंग के बीच यूक्रेन में फंसी हुई हैं छिंदवाड़ा की छात्रा, वीडियो के जरिए सरकार से मांगी मदद