(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Urban Body Election: इंदौर में बागी कांग्रेसियों पर पार्टी का कड़ा एक्शन, 6 साल के लिए दिखाया बाहर का रास्ता
Madhya Pradesh municipal elections: अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ निर्दलीय पार्षद चुनाव लड़ने वाले 9 कांग्रेसियों को कांग्रेस ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है.
MP Municipal Elections: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की आर्थिक राजधानी इंदौर में जहां एक दिन पहले बीजेपी ने करीब 18 बागियों को पार्टी से निष्कासित कर दिया था. वहीं आज इंदौर (Indore) में कांग्रेस ने 9 कांग्रेसियों को पार्टी से बाहर कर दिया है. ये सभी कांग्रेस (Indore Congress) प्रत्याशियों में खिलाफ निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में डटे हुए हैं. दरअसल इंदौर में हों रहे नगर निकाय चुनाव (MP urban body elections) में कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ निर्दलीय के रूप में पार्षद का चुनाव लड़ने वाले 9 कांग्रेसियों को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है.
किन्हें किया गया निष्कासित
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री प्रभारी राजीव सिंह द्वारा जारी किए गए पत्र में इंदौर नगर निगम में कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले 9 कांग्रेसियों को निष्कासित किया गया है. कांग्रेस ने वार्ड 2 में रफीक खान, वार्ड 26 में विकास जाटवा, वार्ड 29 में मनोज जाधव, वार्ड 39 सैय्यद वाहिद अली, वार्ड 45 में अर्चना जिनवाल, वार्ड 46 में विजय घुंघराले, वार्ड 51 में संतोष यादव, वार्ड 55 में मुकेश जैन, वार्ड 60 में यास्मीन मुन्ना अंसारी को निष्कासित किया है.
MP Urban Body Election: चुनाव में माहौल खराब कर सकते हैं आतंकी, पैरामिलिट्री फोर्स की होगी तैनाती, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी ये जानकारी
इसबार अधिक बागियों की संख्या
फिलहाल इंदौर निगम चुनाव में इस बार कांग्रेस और बीजेपी में बागियों की संख्या अधिक है. राजनीति के जानकार मान रहे हैं कि निगम परिषद में इस बार निर्दलीय पार्षदों की संख्या पहले की अपेक्षा अधिक हो सकती है. वहीं सियासी गलियारों में ये बातें भी सुनने को मिल रही हैं कि असंतुष्ट सदस्यों की वजह से दोनों दलों के चुनावी समीकरण बिगड़े हुए देखे जा सकते है.
MP News: वोटिंग के 10 दिन पहले हुई सरपंच प्रत्याशी की मौत, अब 255 वोट से मिली जीत