इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में राजवाड़ा पर एक युवती और महिलाओं के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्ष मारपीट पर उतर आए. मारपीट करने वाली महिलाओं ने युवती के कपड़े तक फाड़ दिए. इस घटना के वीडियो में एक नाबालिग बच्चा भी मारपीट करता नजर आ रहा है. दरअसल वायरल वीडियो (Viral Video) में युवती सहित महिलाओ द्वारा मारपीट की जा रही है.
लोगों ने बना लिया वीडियो
मामला सराफा थाना इलाके का है. जहा राजवाड़ा क्षेत्र के यशवंत रोड पर मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें शाम के वक्त यहां खरीदारी करने आई एक परिवार की तीन महिलाओं और एक युवती के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और मारपीट तक बात जा पहुंची. वहीं इस दौरान कई लोगों ने मोबाइल से वीडियो बनाए. वीडियो में एक पुलिस जवान भी दिखाई दे रहा है जो सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचा था.
थानें आने से इनकार किया
वहीं जब इस वीडियो के बारे पुलिस से जानकारी मांगी गई तो सराफा थाना पुलिस ने कार्रवाई की बात से इनकार किया है. अधिकारियों के मुताबिक मारपीट को लेकर दोनों पक्षों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. पुलिस के अनुसार इस मामले में दोनों पक्षों ने थाने आने से इनकार करते हुए केस दर्ज नहीं कराया है. बताया जाता है कि यहां गुरुद्वारे के सामने चेकिंग कर रही महिला एसआई ने बीच बचाव कर विवाद को खत्म कराया था.
पहले भी वायरल हुए हैं वीडियो
बता दे कि यह घटना जहा हुई वह राजवाड़ा शहर का सबसे व्यस्त इलाका है. यहां तीन थाना क्षेत्र सराफा, पंढरीनाथ और एमजी रोड की सीमा लगती है. महिला पुलिसकर्मी भी बाजारों में तैनात रहती हैं. वहीं इस मामले का पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने भी संज्ञान लिया है. बता दें कि इंदौर में पहले भी युवतियों के बीच इस तरह के मारपीट के वीडियो वायरल हो चुके हैं.