Indore News: युवती के साथ छेड़छाड़ के आरोप में युवक की जमकर पिटाई, वीडियो वायरल होने के बाद पहुंचा थाने
MP News: युवती के पक्ष की ओर से कोई शिकायत पुलिस को नहीं की गई लेकिन युवक ने बेरहमी से हुई पिटाई के बाद पुलिस से शिकायत की है.
Madhya Pradesh News: इंदौर (Indore) में एक ऐसा वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है जिसमें एक युवती के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाकर लोग शख्स की जमकर धुनाई कर रहे हैं. ये पूरा मामला चंदन नगर थाना क्षेत्र के ग्राम कलारिया का है. जहां एक दुकान पर चाय पीने रुके युवक पर आरोप है कि उसने दुकान संचालिका की बेटी के साथ छेड़छाड़ की. वहीं इस घटना के बारे में जब राहगीरों को जानकारी लगी तो उन्होंने युवक पर लाठी और लात घूसों की बरसात कर दी. लोगों ने गाली-गलौच करने के साथ ही युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी. इसके बाद युवक पिटाई के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने चंदन नगर थाने पहुंचा. जहां पुलिस ने युवक की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
युवक ने की पुलिस से शिकायत
घटना इंदौर से लगभग 20 किलोमीटर दूर कलारिया गांव की बताई जा रही है जहां मंगलवार शाम 4 से 5 बजे के बीच युवक चाय नाश्ते की दुकान पर पहुंचा. वहां काम कर रही युवती के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए उसकी जमकर पिटाई की गई. हालांकि, पूरे मामले में युवती के पक्ष की ओर से कोई शिकायत पुलिस को नहीं की गई लेकिन युवक ने बेरहमी से हुई पिटाई के बाद पुलिस से शिकायत की है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मोहम्मद शरीफ की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा विडियो #इंदौर के कलारिया गांव का बताया जा रहा है. लडकी से छेड़छाड़ का है आरोप, लड़का चंदन नगर का बताया जा रहा. #Abplive #abpnews #viralvideo pic.twitter.com/0L5RQeDnYS
— firoz khan (@firozkhan911) September 29, 2022
पुलिस ने क्या बताया
वहीं चंदन नगर थाना प्रभारी अभय नेमा ने बताया कि, पीड़ित मोहम्मद शरीफ ने कल शिकायत की थी कि कुछ लोगों ने उसकी पिटाई की थी. इस मामले में आज वीडियो वायरल हुआ और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. जांच पड़ताल करने पर पता चला कि मोहम्मद शरीफ ने किसी युवती के साथ छेड़छाड़ की थी जिसके बाद लोगों ने उसकी पिटाई कर दी.
युवती की मां ने क्या कहा
इधर, ग्राउंड जीरो पर जब एबीपी न्यूज संवाददाता पहुंचे तो युवती की मां ने घटना की हकीकत बयां की. युवती के मां के मुताबिक उन्होंने इस मामले में पुलिस को कोई शिकायत नहीं की और ना पुलिस किसी तरह की पूछताछ के लिये उनके पास पहुंची है. वहीं महिला पक्ष की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिलने पर पुलिस ने अब युवक पर लगे आरोपों के साथ ही अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है ताकि पूरे मामले की हकीकत सामने आ सके.
Congress President Election: मध्य प्रदेश ये 12 विधायक होंगे दिग्विजय सिंह के प्रस्तावक, जानें नाम