Indore News: इंदौर में डीजे की धुन को लेकर पड़ोसी परिवारों में जमकर चले लाठी डंडे, सीसीटीवी में कैद हुुई घटना
MP News: इंदौर में एक परिवार द्वारा रात को डीजे की आवाज कम करने को कहा गया. इसे लेकर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. महिला ने पुलिस में शिकायत की है.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में डीजे की धुन को लेकर जमकर विवाद हो गया. यहां इसे लेकर दो पड़ोसी परिवारों में जमकर लाठी-डंडे चले. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस (Indore Police) जनसुनवाई में एक महिला द्वारा शिकायत की गई कि उनके पड़ोस में ही रहने वाले एक परिवार ने उसके साथ लाठी डंडे से मारपीट की और इसके बाद उनके खिलाफ ही शिकायत भी दर्ज करवा दी. महिला का कहना है कि पुलिस इसपर सुनवाई नहीं कर रही. मारपीट की यह घटना सीसीटीवी वीडियो (CCTV camera) में भी देखी जा सकती है.
जमकर हुई मारपीट
एरोड्रम थाना क्षेत्र के अशोक नगर में दो पड़ोसियों में देर रात तक डीजे बजाने की बात को लेकर सोमवार रात विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ गया था कि पड़ोसियों द्वारा पुरुष सहित महिलाओं पर भी लात-घूंसे और डंडे चलाए गए. दरअसल घटना एरोड्रम थाना क्षेत्र के अशोक नगर की है. एमपीईबी और रिटायर्ड हेड कॉन्स्टेबल के पड़ोस में रहने वाले परिवार द्वारा देर तक डीजे बजाया जा रहा था. डीजे की आवाज कम करने के लिए पीड़ित परिवार द्वारा कई बार कहा गया लेकिन इसे लेकर विवाद हो गया और जमकर मारपीट हुई.
क्या कहा महिला ने
वहीं जनसुनवाई में शिकायत करने वाली कविता कृतिका भावसार ने बताया कि, सोमवार रात को पड़ोस में रहने वाले 10 से अधिक लोगों ने लात-घूंसे और डंडों से परिवार की महिलाओं की जमकर पिटाई कर दी. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. इसके बावजूद पुलिस हमारे परिवार की कोई सुनवाई नहीं कर रही है. वहीं एडिश्नल डीसीपी राजेश रघुवंशी ने पीड़िता की शिकायत सुनने के बाद संबंधित अधिकारियों को मामले में संज्ञान लेने के बाद केस दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.