MP News: मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय में प्रतिदिन प्रदेश भर से हजारों पीड़ित मरीज अपने इलाज के लिए आते हैं. मरीजों के लिए बने 1200 से अधिक बेड का ये पांच मंजिला अस्पताल स्वास्थ्य संबंधी सर्व सुविधाओ से युक्त है. जिसमे अब एक और सुविधा बढ़ने जा रही है. दरअसल, इंदौर के पांच मंजिला महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय में अब 120 बैड के एक नए वार्ड की सौगात बहुत जल्द ही मिलने वाली है. 


स्वस्थ संबंधित सुविधाओं से लेंस ये 120 बैड का ये वार्ड अस्पताल की छटवी मंजिल में बनाया जा रहा है. इस वार्ड की एक खासियत ये है कि वार्ड में लगने वाले ये बैड काफी ही हल्के होंगे जो एक खास तरीके के मैटीरियल से बनाए जा रहे है. ताकि वार्ड और बैड के वजन के भार से अस्पताल की बिल्डिंग की छत पर कोई प्रभाव ना पड़े.


बनाई जा रही आठ नई ओटी
120 बैड के इस वार्ड में मरीज को मिलने वाली सुविधा की बात की जाए. तो हर पलंग में मरीज के स्वास्थ्य संबंधित सभी जरूरी उपकरण लगे होंगे. वहीं ऑक्सीजन की सप्लाई की लाइन हर बैड पर होगी. अस्पताल की 6 वीं मंजिल की छत पर तैयार किए जा रहे इस वार्ड का निर्माण कार्य में 4 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं तो वहीं पहली मंजिल में 8 नई ओटी बनाने का काम भी किया जा रहा है.


MP News: इकरा बनी इशिका, अपनाया सनातन धर्म, वैदिक पद्धति से किया विवाह, जानें पूरी कहानी


2014 में बना था होटल
वहीं अस्पताल में चल रहे इस निर्माण कार्य की जानकारी देते हुए हाउसिंग बोर्ड से जुड़े प्रोजेक्ट अफसरों ने बताया कि यहां चल रहा काम लगभग पूरा हो चुका है. वहीं फिनिशिंग सहित अन्य जो काम बाकी है. वह भी बहुत जल्द ही बन कर तैयार हो जाएगा. साथ ही प्रथम मंजिल में स्थापित स्त्री रोग संबंधित वार्ड को एमटीएच अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. जिसके चलते प्रथम मंजिल के इस वार्ड के खाली हो जाने के चलते इस वार्ड में 8 नई मॉड्यूलर ओटी बनाए जाने का कार्य भी जारी है. गौरतलब है कि इससे पहले अस्पताल का कायाकल्प करीब 8 साल पहले वर्ष 2014 में हुआ था. उस समय अस्पताल के जीर्णोद्धार पर करोड़ों रुपए खर्च हुए थे.वही एक बार फिर अस्पताल के जीर्णोद्धार का कार्य हो रहा है. वही अस्पताल के जीर्णोद्धार के कार्य के बाद मरीजों को और भी अधिक सुविधाएं उपलब्ध हो सकेगी.


Watch: सागर में जैन मंदिर में बादाम चोरी के शक में मासूम को रस्सी से बांधा, ब्रह्मचारी पर FIR दर्ज