Indore News: काफी समय से ठंडी पड़ी इंदौर महिला कांग्रेस अब फिर से राजनीति में सक्रिय होती दिख रही है. इंदौर में शुरू हुए नाइट कल्चर को खत्म करने की मांग के साथ महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंदौर संभाग आयुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया और ज्ञापन भी सौंपा.


दरअसल, इंदौर शहर में महिलाओं से जुड़े हुए अपराध के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी होती दिखाई दे रही है. इसी क्रम में पिछले दिनों इंदौर के एक कॉलेज में महिला प्रिंसिपल को पूर्व छात्र ने आग के हवाले कर दिया था. पांच पांच दिन पीड़िता प्रिंसिपल की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. इसके विरोध में बुधवार को इंदौर संभागायुक्त पर भारी मात्रा में महिला कांग्रेस कार्यकर्ता जमा हुईं और नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.


कई बड़े नेता भी विरोध में हुए शामिल
वहीं, इस प्रदर्शन में मध्य प्रदेश की महिला कांग्रेस अध्यक्ष विभा पटेल महंगाई और महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर प्रदर्शन करने के लिए बुधवार को इंदौर पहुंचीं. शहर महिला कांग्रेस की अगुवाई में हुए इस आयोजन में इंदौर प्रभारी महेंद्र जोशी के साथ बड़ी संख्या में कई बड़े नेता भी दिखाई दिए.


'बीएस कॉलेज प्रिंसिपल की मौत के जिम्मेदार को फांसी हो'
इंदौर महिला कांग्रेस अध्यक्ष साक्षी शुक्ला डागा ने कहा कि जब से इंदौर में नाइट कल्चर की शुरुआत की गई है, तब से महिलाओं से जुड़े अपराधों में बढ़ोतरी हुई है. इसी का नतीजा है बीएम कॉलेज की प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा को उन्हीं के कॉलेज के छात्र ने पेट्रोल डालकर जला दिया. हमारी मांग है कि ऐसे नाइट कल्चर को जल्द से जल्द खत्म कर विमुक्ता शर्मा की मौत के जिम्मेदार आरोपी को फांसी की सजा दी जाए.


महंगाई-बेरोजगारी को लेकर शिवराज सरकार पर निशाना
मीडिया से चर्चा करते हुए प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष विभा पटेल ने महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के साथ ही महंगाई पर जमकर शिवराज सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि आज मध्य प्रदेश सरकार ने गैस सिलेंडर पर 50 रुपये और दूध पर 2 रुपये बढ़ाकर गरीब जनता की कमर तोड़ने का काम किया है. कांग्रेस के समय महंगाई को डायन कहा करती थी, लेकिन अब बीजेपी की यह महंगाई डायन मामी बनकर रह रही है. उसके साथ आम जनता महंगाई और बेरोजगारी से कितनी भी परेशान हो, लेकिन बीजेपी की सरकार को इससे कोई लेना-देना नहीं. 


'2023 में आएगी कमलनाथ की सरकार'
वहीं, महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं का दावा है कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी को सबक सिखाएंगी और उन्हें घर का रास्ता दिखाएंगी. कार्यकर्ताओं का कहना है कि साल 2023 में कमलनाथ की सरकार बनेगी और हम महंगाई पर काबू पाएंगे. ऐसा हम जनता को विश्वास दिलाते हैं.


गोरतलब है कि इंदौर में महिला कांग्रेस पिछले काफी समय से सड़कों पर जनता के मुद्दे उठाने में दिखाई नहीं दी है. वहीं, अब जब कुछ ही महीनों बाद प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं, तब महिला कांग्रेस सक्रिय होकर सड़कों पर दिखाई देने लगी है. फिलहाल, देखना यह होगा कि महिलाओं के मुद्दे उठाकर कांग्रेस क्या विधानसभा का सफर तय कर पाती है या नहीं?


यह भी पढ़ें: MP Budget 2023: 'प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने वाला बजट...' CM शिवराज ने बारीकी से समझाया बजट, आप भी जानें