MPL 2024: IPL की तर्ज पर ग्वालियर में खेला जाएगा MPL, रजत पाटीदार की अगुवाई में इंदौर टीम बिखरेगी जलवा
Indore Team in MPL: नए प्रतिभाओं को बेहतर प्लेटफॉर्म मुहैया कराने के उद्देश्य से MPL का आयोजन किया जा रहा है. इस लीग में इंदौर की टीम भी शामिल होगी. इसकी तैयारी खिलाड़ियों ने शुरू कर दी है.
MPL 2024 News: इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर अब मध्य प्रदेश में एमपीएल यानी मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग का आयोजन किया जाएगा. मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग का आयोजन 15 जून से ग्वालियर में किया जाएगा.
इस लीग में इंदौर की टीम भी जलवा दिखाएगी. इसके तहत इंदौर फ्रेंचाइजी मालवा पैंर्थर्स की टीम की घोषणा इंदौर में एक आयोजन में किया गया. मालवा पैंथर्स के ऑनर मोयरा ग्रुप है. रजत पाटीदार मालवा पैंथर्स के आइकन प्लेयर हैं.
इंदौर की टीम से ये खिलाड़ी बिखेरेंगे जलवा
इंदौर की फ्रेंचाइजी मालवा पैंथर्स मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए जोरशोर से तैयारी कर रही है. टीम की औपचारिक घोषणा इंदौर में एक आयोजन में की गई. मालवा पैंथर्स टीम में मुख्य कोच आनंद राजन ने एबीपी लाइव को बताया कि फ्रेंचाइजी ने रजत पाटीदार को अपना आइकन खिलाड़ी बनाया है.
इस के अलावा टीम में मध्य प्रदेश रणजी टीम के कप्तान शुभम शर्मा, अमन सिंह सोलंकी, अक्षत रघुवंशी जैसे बल्लेबाज और अनुभव अग्रवाल, रीतेश शाक्य, अनुज लाहोरे, गौतम जोशी, कार्तिक परिहार, पौरुष मंडल, अक्षय सिंह, हर्षवर्धन सिंह जैसे गेंदबाज़ हैं. देवांश विश्वकर्मा, लकी मिश्रा, वंदित जोशी और विकेटकीपर चंचल राठौड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी के तौर पर शामिल किए गए हैं.
'नए खिलाड़ियों के पास सीखने का मौका'
इस मौके पर टीम कप्तान और स्टार प्लेयर रजत पाटीदार ने एबीपी लाइव से बात की. उन्होनें बताया कि हमारी टीम एक मजबूत टीम की तरह मैच में उतरेगी. हमें सभी से अच्छा सहयोग मिल रहा है. रजत पाटीदार ने कहा कि नए खिलाडियों के लिए बड़े प्लेयर्स के साथ खेलने का ये शानदार अवसर है. इससे उन्हें नई चीजें सीखने को मिलेंगी.
मोयरा ग्रुप के फाउंडर और चेयरमैन विमल तोड़ी ने बताया कि पूरे शहर में क्रिकेट को लेकर दीवानगी काफी पुराने समय है, यह होलकर राज के समय से अब कायम है. उन्होंने कहा कि रजट पाटीदार जैसे अनुभवी खिलाड़ी साथ हैं, तो हमारी टीम जरुर जीतेगी.
'लॉटरी सिस्ट से हुआ खिलाड़ियों का चयन'
एमपीएल के सीईओ रवि पाटनकर ने बताया कि इस टूर्नामेंट के लिए नीलामी के बजाए ड्राफ्ट प्रक्रिया के जरिए खिलाड़ियों का चयन किया गया है. फ्रेंचाइजी टीमों को लॉटरी सिस्टम के जरिए नंबर दिया गया.
इस दौरान टीमों में उन्हें खिलाड़ी चुनने का अवसर मिला. सभी खिलाड़ियों को चार वर्गों में बांटा गया था. इसमें आइकन वर्ग में वे खिलाड़ी शामिल थे, जो भारतीय टीम या आईपीएल का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: एमपी नर्सिंग कॉलेज घोटाले में सरकार सख्त, अब गलती के साथ रिपोर्ट पेश करने पर 14 अधिकारियों को नोटिस