Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक युवक-युवती के एसिड पीने का मामला सामने आया है. तेजाजी नगर ब्रिज के पास शनिवार-रविार की की रात दोनों बेहोशी की हालत में मिले, जिसके बाद पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. फिलहाल अभी तक दोनों में से किसी का बयान नहीं दर्ज नहीं हुआ है.
तेजाजी नगर थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक न्यू गौरी नगर निवासी 26 वर्षीय दीपक और खंडवा की रहने वाली दीक्षा रविवार की रात तेजाजी नगर ब्रिज के पास बेसुध हालत में पड़े मिले. यह दोनों शुक्रवार से लापता थे. दीपक की शादी हो चुकी है, जबकि दीक्षा के भाई ने अपनी बहन के गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज कराई थी. पुलिस का कहना है कि उन्होंने दीपक की पत्नी से पूछताछ की है, जिससे पता चला कि वह चार महीने की गर्भवती है.
युवक की पत्नी ने लगाया ये आरोप
उन्होंने बताया कि "बीते 14 जून को दीपक इंदौर के चाचा नेहरू अस्पताल में उसे दिखाने ले गया था, उसके बाद दोनों घर गए. दीपक ने उसे घर छोड़ा और सांवेर रोड पर कुछ काम होने की बात कह कर घर से चला गया. इसके बाद शनिवार को दीपक ने अपनी मां को फोन कर कहा कि उसकी गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया है, लेकिन जैसे ही पत्नी ने मां से फोन लिया तो दीपक ने कहा कि वह उज्जैन में है."
दीपक की पत्नी ने आगे बताया कि "वहीं जब पत्नी ने अपने बेटे की कसम दी तो उसने कहा कि वह भेरू घाट के आसपास है. इसके बाद देर रात तेजाजी नगर ब्रिज के पास दोनों के बेसुध पड़े होने की जानकारी मिली." दीपक की पत्नी ने दीक्षा पर आरोप लगाया है कि दीक्षा ने उसके पति को ब्लैकमेल किया है और वही उसे अपने साथ लेकर गई है. उसने बताया कि दीपक जिस कंपनी में काम करता है उसी कंपनी के पास ही दीक्षा का घर भी है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.